HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सीएम योगी ने 496 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, कहा-यह भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई

UP News: सीएम योगी ने 496 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, कहा-यह भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विभागों में अधिकारी वर्ग में चयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं ई-अधियाचन पोर्टल का उद्घाटन किया। साथ ही कहा कि, नव संवत्सर व चौत्र नवरात्र के अवसर पर आप सबको नियुक्ति पत्र प्राप्त होना आदिशक्ति मां भगवती की कृपा का सबसे अच्छा उदाहरण है। मैं आप सभी को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने विभिन्न विभागों में अधिकारी वर्ग में चयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं ई-अधियाचन पोर्टल का उद्घाटन किया। साथ ही कहा कि, नव संवत्सर व चौत्र नवरात्र के अवसर पर आप सबको नियुक्ति पत्र प्राप्त होना आदिशक्ति मां भगवती की कृपा का सबसे अच्छा उदाहरण है। मैं आप सभी को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

पढ़ें :- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की खुली चुनौती , बोले- डरपोक लोग देते हैं इस्तीफा, हिम्मत है तो मुझे बर्खास्त कर दें सीएम

मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने कहा कि, विगत 6 वर्षों में यूपी सरकार ने प्रदेश में 5.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। यह भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई, किसी भी अभ्यर्थी के साथ भेदभाव नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश असीम संभावनाओं वाला प्रदेश है, यह अपनी असीम संभावनाएं देश व दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहा है। पहले कभी प्रदेश में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे…लेकिन अब विगत 6 वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ। पहले प्रदेश में घर से बाहर जाने में बेटियां डरती थीं…लेकिन आज सुरक्षा का एक बेहतरीन माहौल है।

पढ़ें :- यूपी को समृद्धि और विकास के रास्ते ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों में 2025 में और आएगी  तेजी : सीएम  योगी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि, यह वही राज्य है जहां विकास के कार्यों में माफिया हावी होते थे। नियुक्ति व तबादले की प्रक्रिया ताश के पत्तों की तरह फेंटी जाती थी। पहले कोई नहीं मानता था कि उत्तर प्रदेश कभी सुधरेगा लेकिन आज तस्वीर बदली है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...