HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: ड्यूटी पर तैनात सिपाही की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या, तलाश में जुटी पुलिस

UP News: ड्यूटी पर तैनात सिपाही की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या, तलाश में जुटी पुलिस

मथुरा जिले के थाना बलदेव के ग्राम चौरम्बर निवासी भेदजीत सिंह (40) उरई कोतवाली में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। मंगलवार को भेदजीत सिंह गोविंदम चौकी के पास अपनी ड्यूटी पर तैनात था। तभी करीब 2:30 रात में उसने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां पर उरई कोतवाली में तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार हमलावारों ने वारदात को अंजाम दिया। सिपाही की हत्या की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें जांच पड़ताल में जुट गई हैं।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

बताया जा रहा है कि, मथुरा जिले के थाना बलदेव के ग्राम चौरम्बर निवासी भेदजीत सिंह (40) उरई कोतवाली में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। मंगलवार को भेदजीत सिंह गोविंदम चौकी के पास अपनी ड्यूटी पर तैनात था। तभी करीब 2:30 रात में उसने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही सिपाही ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

सूचना पर एसपी, फोरेंसिक टीम, एसओजी, सर्विलांस मौके पर पहुंची। एसपी का कहना है कि सिपाही ड्यूटी पर था। तभी संदिग्ध बाइक को उसने रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस की टीम ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। सिपाही की हत्या से जिले में सनसनी फैल गई है।

लखीमपुर खीरी में बदमाशों ने सिपाही को मारी थी गोली
बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही बदमाशों ने लखीमपुर खीरी के मैगलगंज में बदमाशों ने सिपाही को गोली मार दी थी। इस घटना में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया था। बताया गया कि सिपाही ने एक बदमाश को दबोच लिया था, तभी दूसरे बदमाश ने साथी को छुड़ाने के लिए सिपाही पर फायर झोंक दिया था। इस दौरान सिपाही को गोली लग गयी थी।

 

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...