HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up News: BJP के पूर्व विधायक ने पास की इंटरमी​डिएट की परीक्षा, जानिए क्या है उनका अब सपना?

Up News: BJP के पूर्व विधायक ने पास की इंटरमी​डिएट की परीक्षा, जानिए क्या है उनका अब सपना?

भारतीय जनता पार्टी के ​पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल (Rajesh Mishra or Pappu Bharatul) ने आखिरकार इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम मंगलवार को आने के बाद इसकी जानकारी सामने आई। पप्पू भरतौल ने साबित कर दिया है कि जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Up News: भारतीय जनता पार्टी के ​पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल (Rajesh Mishra or Pappu Bharatul) ने आखिरकार इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम मंगलवार को आने के बाद इसकी जानकारी सामने आई। पप्पू भरतौल ने साबित कर दिया है कि जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती है।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?

बरेली के बिथरी चैनपुर से विधायक रहे राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने इसे सच साबित कर दिखाया है। उन्होंने इस साल यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। पूर्व विधायक भी पास हो गए हैं।

दरअसल, उनका सपना वकालत करने का है। उन्होंने कहा कि वह अब स्नातक और उसके बाद एलएलबी करेंगे। वकील बनने के बाद वो लोगों की मदद करेंगे, जो पैसे देने में अक्षम हैं। पूर्व विधायक ने नोट्स बनाकर तैयारी की थी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई और राजनीति की कोई उम्र नहीं होती है। बता दें कि, 50 साल के भाजपा नेता राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर बिथरी चैनपुर से विधायक चुने गए थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...