उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां पर एक पत्रकार को कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश भागने में सफल रहे। इस वारदात में घायल पत्रकार का उपचार चल रहा है। इस मामले में पत्रकार देवेंद्र खरे की तहरीर पर जौनपुर पुलिस ने बीजेपी जिलाध्यक्ष के भाई समेत अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां पर एक पत्रकार को कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश भागने में सफल रहे। इस वारदात में घायल पत्रकार का उपचार चल रहा है। इस मामले में पत्रकार देवेंद्र खरे की तहरीर पर जौनपुर पुलिस ने बीजेपी जिलाध्यक्ष के भाई समेत अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र खरे एक न्यूज चैनल में कार्यकत थे और वो जौनपुर में चैनल के लिए काम करते थे। पुलिस से शिकायत में उन्होंने कहा कि, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बालू मंडी के पास स्थित अपने कार्यालय में रविवार को वह बैठे थे। इतने में बाइक सवार दो लोग अंदर आए।
उन्हें लगा कि शायद कोई खबर बताने आए हों, लेकिन इतने में बदमाशों ने उनके ऊपर फायर झोंक दिया। इस दौरान गोली लगने से देवेंद्र खरे घायल हो गए। पत्रकार का आरोप है कि उनकी खबरों से परेशान होकर एक माफिया ने उनके ऊपर हमला कराया है।