HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: कुशीनगर में भीषण अग्निकांड में दो दर्जन से ज्यादा घर जले, तीन की मौत, सीएम ने घटना पर जताया दुख

UP News: कुशीनगर में भीषण अग्निकांड में दो दर्जन से ज्यादा घर जले, तीन की मौत, सीएम ने घटना पर जताया दुख

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के बाजूपट्टी में मंगवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। खाना बनाते समय लगी आग ने करीब दो दर्जन से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भीषण लपटों पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दस्ता बुलाया गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के बाजूपट्टी में मंगवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। खाना बनाते समय लगी आग ने करीब दो दर्जन से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भीषण लपटों पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दस्ता बुलाया गया। अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में दो मासूम समेत तीन की जलकर मौत की भी खबर है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

अग्निकांड के दौरान करीब एक घंटा तक अफरा-तफरी मची रही। घरों से उठ रही आग की लपटों को बुझाने की हिम्मत किसी में नहीं हो रही थी। इसके चलते देखते ही देखते करीब दो दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। वहीं, इस अग्निकांड में हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया।

उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...