HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत परिवार के आठ लोगों को नोटिस, जमीन बंटवारे का विवाद भी पहुंचा कोर्ट

UP News : नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत परिवार के आठ लोगों को नोटिस, जमीन बंटवारे का विवाद भी पहुंचा कोर्ट

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Bollywood Actor Nawazuddin Siddiqui) के परिवार की एक सौ करोड़ रुपये की संपत्ति के विवाद में शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने अभिनेता की मां और प्रतिवादी सभी बहन-भाइयों को नोटिस जारी किए गए हैं। सिविल जज सीनियर डिवीजन में अगली सुनवाई सात मार्च को होगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Bollywood Actor Nawazuddin Siddiqui) के परिवार की एक सौ करोड़ रुपये की संपत्ति के विवाद में शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने अभिनेता की मां और प्रतिवादी सभी बहन-भाइयों को नोटिस जारी किए गए हैं। सिविल जज सीनियर डिवीजन में अगली सुनवाई सात मार्च को होगी।

पढ़ें :- योगी सरकार ने एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को किया निलंबित,भूमि पैमाइश में लापरवाही मामले में बड़ा एक्शन

अभिनेता के भाई शमाशुद्दीन ने 17 नवंबर 2023 को संपत्ति बंटवारे के लिए अदालत में वाद दायर किया था। वादी के अधिवक्ता खुर्शीद फारूकी ने बताया कि शुक्रवार को प्रकरण की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन में हुई। प्रतिवादी अदालत में हाजिर नहीं हुए। अदालत की ओर से अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत सभी आठ प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए गए हैं। एक सौ करोड़ रुपये की संपत्ति में बुढ़ाना का पैतृक मकान और 21 दुकाने हैं।

पिता के इंतकाल के बाद शुरू हुआ विवाद

अभिनेता के पिता जमीदार नवाबुद्दीन सिद्दीकी (Nawabuddin Siddiqui)के इंतकाल के बाद यह विवाद शुरू हुआ। भाइयों के बीच बुढ़ाना के पैतृक मकान और दुकानों के बंटवारे को लेकर अदालत तक बात पहुंच गई। अदालत ने सुनवाई के लिए सात मार्च की तिथि तय की है।

इन्हें भेजे नोटिस

पढ़ें :- BJP सरकार अगर सोच रही है लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी तो ये उसकी ‘महा-भूल’ : अखिलेश यादव

वादी शमासुद्दीन ने वाद दायर कराया है। इसके बाद अदालत ने उनके भाई अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), उनकी माता मेहरूनिशां, भाई अयाजुद्दीन, फैजुद्दीन, माजूद्दीन, अलमासुद्दीन, मिनाजुद्दीन के अलावा बहन शामिया को नोटिस भेजे गए हैं।

 जमीन के बंटवारे के मामले में भी दायर किया जा सकता है वाद 

बुढ़ाना में अभिनेता के परिवारों की करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन है। जमीन के बंटवारे को लेकर भी मनमुटाव है। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि बुढ़ाना तहसील में जमीन के बंटवारे के मामले में भी वाद दायर किया जा सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...