HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां अंतिम चरण में, इन अफसरों की छुट्टियां निरस्त

UP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां अंतिम चरण में, इन अफसरों की छुट्टियां निरस्त

शासन व विभागों के समूह क व ख के सभी अधिकारियों की छुट्टियों पर 10 से 15 फरवरी तक रोक लगा दी है। इनमें आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के साथ विभागाध्यक्ष व उनके अधीन कार्यरत अधिकारी भी शामिल हैं। 

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व  aaropजी-20 की तैयारियां अंतिम चरण में है। सरकार की तरफ से इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। इसको देखते हुए शासन की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है।

पढ़ें :- मनजीत सिंह ने ट्रांस शारदा क्षेत्र का किया दौरा, कहा-पहले करना पड़ता था धरना प्रदर्शन, अब 15 दिन में मिल रहा किसानों को गन्ने का पैसा

शासन व विभागों के समूह क व ख के सभी अधिकारियों की छुट्टियों पर 10 से 15 फरवरी तक रोक लगा दी है। इनमें आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के साथ विभागाध्यक्ष व उनके अधीन कार्यरत अधिकारी भी शामिल हैं।

इसके साथ ही जिन अधिकारियों की छुट्टी पहले से स्वीकृत थीं, उनकी छुट्टियों को भी निरस्त कर दिया गया। बता दें की, प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और 13 से 15 फरवरी तक जी-20 की बैठकें हो रही हैं।

इनमें लखनऊ मंडल के समूह क व ख के ज्यादातर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, इसको देखते हुए वीवीआईपी मूवमेंट वाले पांच मार्गों पर आठ दिन (नौ से 16 फरवरी) तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। यह डायवर्जन सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा।

पढ़ें :- जो लोग निवेश लाना चाहते थे वो विनाश ले आएं, उन्हीं का अधिकारी पकड़ा गया : अखिलेश यादव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...