प्रीती जैन ने कहा कि क्षेत्रवासियों ने मुझे इतना प्यार देकर कर्जदार बना दिया है। मैं वायदा करती हूं कि आपका ऋण चुकाने की पूरी कोशिश करूंगी। मैंने अपने पति अभिनव जैन के कार्यकाल में पूरी सक्रियता निभाई है, मैं प्रतिदिन सड़कों पर निकलती हूं। गंदगी या अन्य समस्याओं के फोटो वीडियो बना कर अधिकारियों से उनका निस्तारण करवाती रही हूं और यह कार्य निरंतर जारी रहता है।
UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है। भाजपा प्रत्याशी प्रीति जैन का चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ लिया है। भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि, वार्ड—99 में की आदित्य मेगा सिटी में उनको खूब प्यार और समर्थन मिल रहा है। दरअसल, शनिवार को आदित्य मेगा सिटी के निवासियों ने सोसायटी के कम्युनिटी हाल में एक सभा आयोजित कर पार्षद प्रत्याशी प्रीती जैन, पूर्व पार्षद अभिनव जैन को क्षेत्र की समस्याओं व सुझावों के लिए आमंत्रित किया। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वार्ड-99 के अध्यक्ष सत्यवीर शर्मा व वार्ड-99 की निकाय चुनाव प्रभारी विमला रावत भी मौजूद रहे। सोसायटी के वरिष्ठ नागरिक आर.सी गांधी, आर.सी. विज,एस.सी चंद्रा, वी.के.सिंहा,मीता सिन्हा, रितु सिंघल व प्रियंका राणा जी भी मंच पर आसीन रहे। कार्यक्रम का संचालन आदित्य मेगा सिटी के पूर्व अध्यक्ष मुनीश जैन ने किया।
इस दौरान पूर्व पार्षद अभिनव जैन ने कहा कि क्षेत्र की जनता के सामने मेरा कार्यकाल खुली किताब है। मैंने कितना कार्य किया और कौन सा कार्य नहीं हो पाया, यह सब आपके सामने है। अपने कार्यकाल में मेरे द्वारा एप्रूव्ड कराये गए कई महत्वपूर्ण कार्य शासकीय प्रक्रिया के अंतर्गत चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मैंने अपने क्षेत्र की कई योजनाओं की डीपीआर तैयार करवा रखी है। निकाय चुनाव की घोषणा के कारण यह सभी कार्य लंबित हो गए है। इन सभी कार्यों को प्रीती जैन प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगी।
ग़ाज़ियाबाद की जनता प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारों मे होने वाले विकास कार्यों का लाभ ले रही है। मुझे खुशी है कि ग़ाज़ियाबाद नगर निगम मे भी भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहुमत का बोर्ड क्षेत्र के विकास में और सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि, प्रीती जैन की जीत होना बड़ी बात नहीं है बल्कि बड़ी बात यह होगी कि प्रीती जैन को कितने प्रतिशत मतों से जीत मिली। प्रीती जैन को जितने ज्यादा मतों से विजय प्राप्त होगी उतना ही वजन इस वार्ड के विकास कार्यों को मिलेगा। अभिनव जैन ने कहा कि नालियों में जल भराव समस्या व अतिक्रमण को लेकर पूर्व की तरह ही प्रभावी कार्य किया जाता रहेगा।
इस दौरान पार्षद प्रत्याशी प्रीती जैन ने कहा कि क्षेत्रवासियों ने मुझे इतना प्यार देकर कर्जदार बना दिया है। मैं वायदा करती हूं कि आपका ऋण चुकाने की पूरी कोशिश करूंगी। मैंने अपने पति अभिनव जैन के कार्यकाल में पूरी सक्रियता निभाई है, मैं प्रतिदिन सड़कों पर निकलती हूं। गंदगी या अन्य समस्याओं के फोटो वीडियो बना कर अधिकारियों से उनका निस्तारण करवाती रही हूं और यह कार्य निरंतर जारी रहता है।
वार्ड 99 की निकाय चुनाव प्रभारी विमला रावत ने कहा कि मैं 13 सालों से इंदिरापुरम मे रहती हूं, यहां की समस्याओं को नजदीक से देखा है। आज इंदिरापुरम के तीन तरफ मेट्रो लाइन है, 16 लेन का नेशनल हाईवे है, यहां से दिल्ली तक कोई रेड लाइट नहीं है। यह सारा विकास मोदी सरकार की 9 सालों की उपलब्धि है। योगी सरकार भी निरंतर कार्यरत है। ग़ाज़ियाबाद नगर निगम के प्रत्याशियों को जिता कर इसे तीन इंजन की सरकार बनाना है, ताकि इस क्षेत्र के विकास को और अधिक पंख लग सके।
वार्ड-99 के अध्यक्ष सत्यवीर शर्मा ने कहा कि अभिनव जैन व प्रीती जैन के बारे में कुछ कहने की आवश्यकता ही नहीं है। यह दोनों अपने वार्ड के अतिरिक्त पूरे इंदिरा पुरम का कार्य करते हैं। इनकी लोकप्रियता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितनी मेहनत करते हैं।
ग़ाज़ियाबाद निकाय चुनाव के प्रभारी और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण,अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण “असीम अरुण” ने भी ग़ाज़ियाबाद की मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल सहित भाजपा के सभी निकायों के प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील की। कार्यक्रम मे ऋतिका सिंह पुंडीर ने पार्षद प्रत्याशी प्रीती जैन को नोटों की माला व पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में, शिव कुमार शर्मा, समीर अग्रवाल, संदीप रस्तोगी, अंकित ओबरॉय, प्रणय कुमार, आशीष टंडन, नकुल कंचन, विकास पोद्दार, अरुण गुप्ता, भूषण पांडे,सुनील गर्ग ,निर्मेश जैन,प्रशांत, माया जी, स्वेता कंचन, बबिता शर्मा सहित सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।