HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. युवक की मौत पर बवाल, इलाके में लगी धारा 144, सुरक्षाबल तैनात

युवक की मौत पर बवाल, इलाके में लगी धारा 144, सुरक्षाबल तैनात

उत्तराखंड के रुड़की बेलड़ा गांव में युवक की मौत पर बवाल हो गया। इस दौरान करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की बेलड़ा गांव (Roorkee Belda Village) में युवक की मौत पर बवाल हो गया। इस दौरान करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के चलते सुरक्षाबल को तैनात कर दिया गया है।

पढ़ें :- Nepal Earthquake : नेपाल में 4.8 तीव्रता से आया भूकंप, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले की कांपी धरती

पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा…

इतना ही नहीं कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया। इसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। कथित तौर पर कुछ गाड़ियों में भी आग लगायी गई। जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। साथ ही आंसू गैस छोड़ा गया।

पुलिस के अनुसार रविवार की रात को रुड़की से काम से वापस गांव लौटते समय बाइक सवार की दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना को लेकर मृतक के परिजन समेत भारी संख्या में गांव वाले सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। सिविल लाइंस रुड़की पहुंचकर घटना का विरोध प्रदर्शन करने लगे।

आरोप है कि व्यक्ति की हत्या की गई है जबकि…

पढ़ें :- Big Accident : उत्तरखंड के अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी; अब तक 20 लोगों की मौत

अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामला बेलड़ा गांव में एक व्यक्ति की मौत से जुड़ा है। गांव वाले मामले की जांच से संतुष्ट नहीं थे। आरोप है कि व्यक्ति की हत्या की गई है जबकि जांच में ऐसा कुछ नहीं है। हालंकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...