जिसके लिए 10 अप्रैल 2021 से आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी UPRVUNL भर्ती 2021 के लिए ऑफिशियल पोर्टल uprvunl.org के जरिये आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की आखिरी दिनांक 05 मई 2021 है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जॉब पाने का शानदार मौका है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए 10 अप्रैल 2021 से आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी UPRVUNL भर्ती 2021 के लिए ऑफिशियल पोर्टल uprvunl.org के जरिये आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की आखिरी दिनांक 05 मई 2021 है।
UPRVUNL भर्ती 2021 के तहत निकली इस भर्ती के माध्यम से अलग-अलग ट्रेड में जूनियर इंजीनियर की कुल 196 नियुक्तियां की जाएंगी।
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड जैसे इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 03 वर्ष डिप्लोमा होना जरुरी है।
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।
इस भर्ती के तहत अप्लाई करने के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 700 रुपये शुल्क तय है।
उत्तर प्रेदश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 44900 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।