US Military Chopper Crashed: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में चल रहे सैन्य अभ्यास (Military Drill) के दौरान रविवार को अमेरिकी सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना के समय हेलिकॉप्टर में लगभग 20 अमेरिकी नौसैनिकों (US Marines) सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि यह दुर्घटना एक्सरसाइज प्रीडेटर्स रन-2023 (Predator’s Run 2023) के दौरान हुई।
US Military Chopper Crashed: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में चल रहे सैन्य अभ्यास (Military Drill) के दौरान रविवार को अमेरिकी सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना के समय हेलिकॉप्टर में लगभग 20 अमेरिकी नौसैनिकों (US Marines) सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि यह दुर्घटना एक्सरसाइज प्रीडेटर्स रन-2023 (Predator’s Run 2023) के दौरान हुई।
दरअसल, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस, तिमोर-लेस्ते और इंडोनेशिया के 2,500 से अधिक सैनिक ऑस्ट्रेलिया के तिवी द्वीप समूह पर सैन्य अभ्यास (Military Drill) में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया कि इमरजेंसी सेवाओं को आज सुबह स्थानीय समय के मुताबिक 9.43 बजे हेलिकॉप्टर क्रैश के बारे में जानकारी दी गई। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्ट कंपनी (ABC) ने किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी। हालांकि, कुछ सैनिक अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। दुर्घटनास्थल से कई नौसैनिकों को बचाया गया।