HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कनाडा के एयरस्पेस में दिखी संदिग्ध हवाई वस्तु को अमेरिकी लडाकू विमानों ने मार गिराया

कनाडा के एयरस्पेस में दिखी संदिग्ध हवाई वस्तु को अमेरिकी लडाकू विमानों ने मार गिराया

अमेरिकी विमानों ने एक बार फिर आसमान में दिखी संदिग्ध वस्तु को मार गिराया है। इस बार कनाडा के एयरस्पेस में संदिग्ध हवाई वस्तु देखी गई जिसके बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने एक झटके में उसे मार गिराया।

By शिव मौर्या 
Updated Date
वाशिंगटन। अमेरिकी विमानों ने एक बार फिर आसमान में दिखी संदिग्ध वस्तु को मार गिराया है। इस बार कनाडा के एयरस्पेस में संदिग्ध हवाई वस्तु देखी गई जिसके बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने एक झटके में उसे मार गिराया।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद इस संबंध में फैसला किया गया। बता दें कि एक दिन पहले ही अमेरिका ने बाइडेन के आदेश पर अलास्का के उत्तरी तट से करीब 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही एक वस्तु को मार गिराया था।
पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर के अनुसार, उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने शुक्रवार देर शाम अलास्का के ऊपर वस्तु का पता लगाया। व्हाइट हाउस ने कहा कि पिछले 24 घंटों में NORAD द्वारा वस्तु पर बारीकी से नजर रखी गई और उसकी निगरानी की गई और पहली बार देखे जाने के बाद से राष्ट्रपति को उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम द्वारा लगातार जानकारी दी गई।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...