HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड: घंटों से लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड: घंटों से लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में इंद्र भगवान का प्रकोप जारी है। राज्य में पिछले कई घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है।झमाझम बारिष की वजह  कई नदियों के साथ ही गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा पहुंचा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

ऋषिकेश: उत्तराखंड में इंद्र भगवान का प्रकोप जारी है। राज्य में पिछले कई घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है।झमाझम बारिष की वजह
कई नदियों के साथ ही गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा पहुंचा है। पहाड़ी जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला बना हुआ है तो वहीं, निचले इलाकों में प्रशासन की ओर से गंगा और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऋषिकेश में प्रशासन की ओर से मुनादी कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

बढ़ा गंगा का जलस्तर
शुक्रवार को दिनभर भारी बारिश होने से गंगा नदी में पानी तेजी बढ़ा है। कई गांवों के सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। भटवाड़ी विकासखंड के अंतर्गत आने वाला 8 किमी लंबा सौरा-सारी मोटर मार्ग मानसून की पहली बारिश में ही नाले में तब्दील हो गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...