HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Uttarkashi Tunnel Rescue: अब शुक्रवार का इंतजार, सुरंग पर लगी रहीं आज सबकी निगाहें, रेस्क्यू जारी

Uttarkashi Tunnel Rescue: अब शुक्रवार का इंतजार, सुरंग पर लगी रहीं आज सबकी निगाहें, रेस्क्यू जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों में पिछले 11 दिनों से बेहतर समन्वय एवं समर्पण भाव के साथ कार्य कर रही केंद्रीय एजेंसियों व प्रदेश प्रशासन के सदस्यों एवं अथक परिश्रम के साथ कार्य कर रहे श्रमिकों से भेंट की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग में अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चल रहा है। कहा जा रहा था कि आज रेस्क्यू अभियान सफल हो जाएगा लेकिन अड़चनों के कारण मजदूरों को बाहर ​आने का इनतजार बढ़ता गया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देर शाम तक ऑपरेशन सिलक्यारा के सफल होने का इंतजार कर रहे। हालांकि, अभी भी रेक्सयू अभियान जारी है। कहा जा रहा है कि, शुक्रवार को सुरंग में फंसे मजदूर बाहर आ सकते हैं।

पढ़ें :- जोशीमठ अब ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा, सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला

बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों में पिछले 11 दिनों से बेहतर समन्वय एवं समर्पण भाव के साथ कार्य कर रही केंद्रीय एजेंसियों व प्रदेश प्रशासन के सदस्यों एवं अथक परिश्रम के साथ कार्य कर रहे श्रमिकों से भेंट की।

पढ़ें :- हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से मिले, कहा-उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी

इस दौरान इस मुश्किल घड़ी में दिन रात कार्य कर टनल में फंसे श्रमिक भाइयों को बाहर निकालने में सभी लोगों के योगदान हेतु आभार व्यक्त कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह जी भी उपस्थित रहे।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...