1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से मिले, कहा-उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी

हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से मिले, कहा-उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार दोपहर हल्द्धानी पहुंचे, जहां उन्होंने िंहसा में घायल लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा कि, हल्द्वानी पहुंचकर बनभूलपुरा में हुई घटना में घायल महिला पुलिस दल समेत अन्य पुलिसकर्मियों, प्रशासन, नगर निगमकर्मी और पत्रकार साथियों का हाल चाल जाना।

By शिव मौर्या 
Updated Date

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया गया। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते ये हिंसा का रूप ले ली। उपद्रवियों ने दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इसको देखते हुए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। इस हिंसा में दर्जनों पुलिस और प्रशासन के अफसर और कर्मचारी घायल हुए हैं। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- Uttarakhand News : उत्तरखंड हाईकोर्ट नैनीताल ने जजों की तबादलों सूची जारी की,कई जिलों के जिला जज बदले, देखें लिस्ट

वहीं, हिंसा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार दोपहर हल्द्धानी पहुंचे, जहां उन्होंने िंहसा में घायल लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा कि, हल्द्वानी पहुंचकर बनभूलपुरा में हुई घटना में घायल महिला पुलिस दल समेत अन्य पुलिसकर्मियों, प्रशासन, नगर निगमकर्मी और पत्रकार साथियों का हाल चाल जाना। जिन लोगों ने क़ानून तोड़ा है एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनके सारे वीडियो फुटेज और फुटप्रिंट उपलब्ध हैं। सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर, उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया गतिमान है।

हरीश रावत ने जताई चिंता
हल्द्वानी में आगजनी और हिंसा की घटना पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने चिंता व्यक्त की है। हरीश रावत ने कहा कि हल्द्वानी हमेशा से प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक रहा है, वहां पर ऐसी घटना का होना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे में अगर शांत हल्द्वानी उबाल मार रहा है तो फिर यह गहन चिंता का विषय है। हरीश रावत ने सभी लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

पढ़ें :- उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक प्रहलाद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...