नई दिल्ली: 24 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने नताशा दलाल के संग शादी कर ली इनके फैंस इनकी शादी के हर एक मोमेंट को देखने के लिए परेशान हैं। दरअसल, अब वरुण और नताशा शादी के बाद पहली बार अलीबाग से मुंबई आ रहे हैं।
इस दौरान इस स्टार कपल का पहला वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं। शादी के बाद अलीबाग में वरुण और नताशा का पूरा परिवार अगले दिन मुंबई के लिए रवाना हो गया था वहीं वरुण और नताशा और साथ में शादी के बाद पहली बार अपने घर जा रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- RJ Simran Singh jammu death: 4 महीने में बनने वाली थी दुल्हन, फिर क्यों कर ली आत्महत्या
परिवार में दोनों के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जब ये जोड़ा अलीबाग से रवाना हो रहा था तभी उनकी ये तस्वीरें क्लिक की गईं। Newly Wed वरुण धवन और नताशा एक दूसरे का हाथ थामें अलीबाग से निकले तो सबकी निगाहें उनपर थम गईं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bank of Baroda Recruitment: बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस पोस्ट पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
इस दौरान वरुण धवन मैरुन कलर की ड्रेस में दिखे तो वहीं नताशा कुर्ता औऱ प्लाजो में दिखीं। दोनों सितारे मास्क लगाए नज़र आए। इन तस्वीरों में आप नताशा के हाथों और पैरों में लगी मेहंदी भी देख सकते हैं।
View this post on Instagram
दोनों जब अलीबाग से रवाना हो रहे थे उस दौरान पैपराजी ने पोज के लिए अनुरोध किया। वरुण इस मामले में पैपराजी के फेवरेट भी हैं। वरुण और नताशा दोनों बाहर आए और पोज दिया।