HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. वास्तु टिप्स: घर में नकारात्मकता और दरिद्रता को दूर करने के लिए नमक का करें इस्तेमाल

वास्तु टिप्स: घर में नकारात्मकता और दरिद्रता को दूर करने के लिए नमक का करें इस्तेमाल

नमक सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि नकारात्मक ऊर्जा और गरीबी जैसी कई घरेलू समस्याओं को हल करने में मदद कर सकता है। इसका प्रयोग प्रतिदिन फर्शों की सफाई में करना चाहिए। अधिक विवरण नीचे जानें।

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

वास्तु शास्त्र में आज जानिए खाने में इस्तेमाल होने वाली सबसे जरूरी चीज नमक के बारे में। नमक हमारे किचन में सबसे अहम जगह रखता है, लेकिन नमक सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं।

पढ़ें :- 23 दिसंबर 2024 का राशिफलः इन राशि के लोगों को आज कोई बड़ी जिम्मेदारी या मिल सकता है प्रोजेक्ट

वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक का संबंध पूरे घर में सुख-समृद्धि से होता है। एक चुटकी नमक आसानी से कई समस्याओं का समाधान कर सकता है। सबसे पहले यह घर से नकारात्मकता और दरिद्रता को दूर कर सकता है।

फर्श की सफाई करते समय प्रतिदिन थोड़ा सा खड़ा नमक यानि समुद्री नमक पानी में मिला देना चाहिए। यह उपाय घर की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है और वातावरण में शांति बनाए रखता है, लेकिन ध्यान रहे कि सप्ताह में एक बार गुरुवार को इस उपाय से बचना चाहिए।

मन बहुत उदास हो और आप भीतर से थकान या फिर बुझा हुआ महसूस कर रहे हों तो नमक के पानी से स्‍नान करें। ऐसा करने से खुद को तरोताजा के साथ ही ऊर्जान्वित महसूस करने लगेंगे। इस उपाय से दिमाग से सारी नेगेटिविटी भी दूर हो जाएगी।

वास्तुदोष निवारण के लिए नमक का उपयोग किया जाता है। कांच के बाउल में सेंधा नमक की डलियां रख कर शौचालय में रख दें, तो इससे वहां की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होने लगती है। ध्‍यान रखें कि हर 15 दिन के बाद नमक को जरूर बदल दें।

पढ़ें :- 21 दिसंबर 2024 का राशिफलः सिंह, कर्क और तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन है खास

शारीरिक, मानसिक और आर्खिक समस्याएं दूर करने के लिए आप गुरुवार को छोड़कर पोंछा लगाते वक्त पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक मिला लेना चाहिए। इस उपाय से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और दरिद्रता दूर होकर धन का आगमन बना रहेगा।

घर के किसी सदस्‍य या बच्चों को नजर बहुत लगती है। ऐसे में एक चुटकी नमक और थोड़ी सी राई ले लें। फिर इसे सात बार सिर के ऊपर से घुमाकर पानी में बहा दें। इस उपाय से नजर का प्रभाव उतर जाएगा। बच्‍चों को नजर लगने से बचाने के लिए पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर सप्‍ताह में एक दिन इससे बच्चों को जरूर नहलाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...