दीवाली के मौके पर घर को सजाने के साथ साथ घर के आंगन और दरवाजे पर रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है। इतना नहीं घर के दरवाजे पर तोरन लगाना और दरवाजे पर रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए सजाया जाता है।
पढ़ें :- Video- वो 15 का और मैं 63 की... सीमा आनंद के खुलासे से सोशल मीडिया पर बरपा हंगामा,बोलीं- अट्रैक्शन को सिर्फ उम्र के चश्मे से देखना बड़ी गलतफहमी
पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां
आजकल बाजार में रेडीमेड स्टीकर वाली रंगोलियों की डिजाइन आसानी से मिल जाती है। जिसे आप बहुत ही आसानी से चिपका सकती है। लेकिन अपने हाथो से बनाई हुई रंगोली की बात ही अलग होती है। एक तो घर की सजावट और खूबसूरती को तो बढ़ाएगा ही बल्कि शुभ भी होता है।
पढ़ें :- Video-मौत सामने फिर भी नहीं छोड़ा साथ, एक साथी को बचाने नदी में कूदा बंदरों का झुंड, मनुष्य की तुलना में जानवर होते हैं बेहतर दोस्त