HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. VIDEO: नोरा फतेही ने होली सेलिब्रेशन में किया जबरदस्त डांस, थ्रोबैक वीडियो ने मचाया धमाल

VIDEO: नोरा फतेही ने होली सेलिब्रेशन में किया जबरदस्त डांस, थ्रोबैक वीडियो ने मचाया धमाल

नोरा के प्रशंसकों ने होली सेलिब्रेशन का थ्रोबैक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें डांसर बेहतरीन परफॉर्मेंस देती दिखाई दे रही हैं। नोरा के डांस का हर कोई दीवाना है तथा बात हो जब होली की तो रंग, गुलाल, बहुत सारे पानी के साथ साथ डांस हो तो मज़ा बढ़ जाता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली:  नोरा फतेही पूर्ण रूप से देसी रंग में रंगने का प्रयास कर रही हैं। वो न सिर्फ हिंदी सीख रही हैं। बल्कि भारत के कल्चर को जानने का प्रयास कर रही हैं, इसलिए वो यहां के पर्वों में बहुत दिलचस्पी रखती हैं। जब बात हो होली की तो फिर किसका मन नहीं करेगा रंग बिरंगे रंगों के इस पर्व से सराबोर होने का। तथा नोरा फतेही ने भी ये अवसर हाथ से जाने नहीं दिया।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

नोरा के प्रशंसकों ने होली सेलिब्रेशन का थ्रोबैक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें डांसर बेहतरीन परफॉर्मेंस देती दिखाई दे रही हैं। नोरा के डांस का हर कोई दीवाना है तथा बात हो जब होली की तो रंग, गुलाल, बहुत सारे पानी के साथ साथ डांस हो तो मज़ा बढ़ जाता है।

आपको बता दें, ऐसा ही कुछ हुआ था होली पर जिसकी थ्रोबैक वीडियो नोरा के प्रशंसकों ने साझा किया है। इसमें नोरा स्टेज पर बेहतरीन डांस करती दिखाई दे रही हैं। और प्रशंसक भी इसका खूब लुत्फ उठा रहे हैं।

नोरा की ये वीडियो यूं तो बहुत पुरानी है किन्तु इस होली सोशल मीडिया पर ये एक बार फिर से वायरल हो गई है। प्रशंसकों ने एक के पश्चात् एक नोरा के दो वीडियो साझा किए हैं। जिनमें नोरा का बेहतरीन डांस तथा उनके चेहरे की खुशी देखी जा सकती है। नोरा ने एक मंच से कहा था कि उनके माता-पिता मोरक्को के रहवासी हैं, नोरा का जन्म कनाडा में हुआ तथा वो दिल से इंडिया की सिटीज़न हैं।


यही वजह है कि नोरा भारत से संबंधित प्रत्येक चीज़ से प्यार करती हैं। चाहे वो खाना हो, पहनावा या फिर तीज पर्व। दीवाली से लेकर होली तक नोरा जमकर सेलिब्रेट करती हैं। तथा वास्तव में हिंदुस्तान उनके दिल में रहता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...