1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

जब योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Cabinet Minister Sanjay Nishad) से पत्रकार ने सवाल दागा तो कहा कि नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) नई रिक्रूट आयुष डॉक्टर को नियुक्ति पत्र दे रहे थे। महिला हिजाब लगाकर उनके सामने पहुंची थी। नीतीश ने सबके सामने स्टेज पर उस डॉक्टर का हिजाब खींच दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब डॉक्टर नुसरत परवीन (Dr. Nusrat Parveen) की बारी आती है तो वह चेहरे पर हिजाब लगाकर पहुंचती हैं। इस पर सीएम नीतीश कुमार बोलते हैं कि ये क्या है?’ इसके बाद वह नुसरत का हिजाब खींच देते हैं।

पढ़ें :- जायरा वसीम, बोलीं- नीतीश जी महिला की मर्यादा को खिलौना न समझें,सत्ता आपको ये परमिशन नहीं देता कि आप सीमा का कर दें उल्लंघन

इस घटना के बारे में जब योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Cabinet Minister Sanjay Nishad) से पत्रकार ने सवाल दागा तो कहा कि नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

पढ़ें :- नीतीश कुमार ने मुस्लिम महिला का हटाया हिजाब, ये हरकत देख लोग हुए हक्का-बक्का, राजद Video शेयर कर बोली-यह क्या हो गया मुख्यमंत्री को?

एक यूजर ने लिखा कि मंत्री जी शर्म कीजिए और देश की बहन बेटियों में फर्क करना बंद कीजिए। क्या मुसलमान महिला का सम्मान नहीं? क्या मुसलमान बहन इस देश की इज़्ज़त नहीं? माफी मांगिये संजय निषाद जी।

बिहार सीएम नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश मंत्री संजय निषाद के खिलाफ तहरीर.कैसरबाग पुलिस को सुमैया राना ने दिया तहरीर

पढ़ें :- BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया 'वह कर्मठ कार्यकर्ता और मेहनती नेता...'

लखनऊ-सपा नेता सुमैया राना ने बिहार सीएम के खिलाफ दिया शिकायत। बिहार सीएम के साथ उत्तर प्रदेश के मंत्री का भी शिकायत में नाम शामिल। बिहार सीएम नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश मंत्री संजय निषाद के खिलाफ तहरीर.कैसरबाग पुलिस को सुमैया राना ने दिया तहरीर, जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...