'द कपिल शर्मा शो' फेम रोशेल राव और उनके डार्लिंग हसबैंड कीथ सिकेरा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में इस कपल ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. रोशल 5महीने की प्रेग्नेंट हैं और अपनी प्रेगनेंसी के 5वें महीने में होने के बावजूद भी वे खूब काम कर रही हैं.
‘द कपिल शर्मा शो’ फेम रोशेल राव और उनके डार्लिंग हसबैंड कीथ सिकेरा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में इस कपल ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. रोशल 5महीने की प्रेग्नेंट हैं और अपनी प्रेगनेंसी के 5वें महीने में होने के बावजूद भी वे खूब काम कर रही हैं.
एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी डिलीवरी के बाद लंबा ब्रेक न लेने की इच्छा भी जाहिर की थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया है साथ ही ये सीक्रेट भी शेयर किया कि आखिर कैसे 5 महीने के बेबी बंप को छुपाया जा सकता है.
रोशेल राव ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो की शुरुआत काउंटडान से होती है. इस वीडियो में ये भी लिखा था, “5 महीने का बेबी बंप छिपाना” इसके बाद रोशेल राव की खूबसूरत तस्वीरें नजर आती हैं. वे एक अवॉर्ड शो के लिए रेडी हुई थीं. एक्ट्रेस तस्वीरों में पल्जिंग नेकलाइन के साथ बॉटल ग्रीन ह्यूड गाउन में बेहद स्टाइलिश दिख रही थीं. उन्होंने अपने लुक को सब्टल मेकअप के साथ कम्पलीट किया था और बालों की पोनीटेल बनाई थी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Taapsee Pannu pic: ब्लैक और गोल्ड वन शोल्डर ड्रेस में तापसी ने कराया हॉट फोटोशूट, देखें तस्वीरें
मॉम टू बी रोशल राव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए 3 घंटे के अवॉर्ड शो को होस्ट करने का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी दौरान लगातार एक अवॉर्ड शो को होस्ट करना फिजिकली और मेंटली कितनी मुश्किल था हालांकि, ऐसा करने पर उन्हें खुद पर गर्व है. वहीं उन्होंने शो के दौरान उन्हें स्टनिंग दिखाने के लिए अपने स्टाइलिस्ट को थैंक्यूं भी कहा.