HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Video: बांस की दंडियों से उर्फी ने बनाई ड्रेस, देखते ह ट्रोलर्स बोले- कौन से दिन पैदा हुई थी…

Video: बांस की दंडियों से उर्फी ने बनाई ड्रेस, देखते ह ट्रोलर्स बोले- कौन से दिन पैदा हुई थी…

अतरंगी स्टाइल की मल्लिका  कही जाने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर नया कारनामा कर लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, इस बार उर्फी ने बिल्कुल हटकर लुक अपनाया है जिसके बारे में बहुत से लोग तो कल्पना भी नहीं कर सकते। उर्फी ने इस बार बांस की टोकरी से अपना ऑउटफिट बनाया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: अतरंगी स्टाइल की मल्लिका  कही जाने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर नया कारनामा कर लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, इस बार उर्फी ने बिल्कुल हटकर लुक अपनाया है जिसके बारे में बहुत से लोग तो कल्पना भी नहीं कर सकते। उर्फी ने इस बार बांस की टोकरी से अपना ऑउटफिट बनाया है।

पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी

वीडियो में पहले सिर्फ दो टोकरियां दिखाई जाती हैं तथा उसके बाद उस टोकरी से बने ऑउटफिट में उर्फी पोज दे रही होती हैं। वही अपने इस ऑउटफिट के साथ उर्फी ने गोल्डन हाई हील्स मैच किए।

वीडियो हो रहा वायरल

उन्होंने न्यूड मेकअप किया है तथा पिंक लिपस्टिक लगाई है। वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘यह बांस की टोकरी से बना है। मुझे लगता है यह एक खत्म होता हुआ आर्ट है। मुझे हमेशा आश्चर्य होता रहा है कि कैसे बांस की इन पतली डंडियों से इतने कमाल के बर्तन, कुर्सियां, टेबल बनाई जाती है। कमाल है।‘


वही उर्फी की इस ड्रेस पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की है। एक यूजर ने लिखा, ‘और कोई प्रोडक्ट रह गया यूज करने में।‘ एक शख्स कहते हैं, ‘उर्फी जी आपका टेलर कौन है? ‘ एक ने लिखा, ‘यार ये कौन से दिन पैदा हुई थी जो ऐसी हरकतें करती रहती है।‘ एक शख्स ने कहा, ‘मैं बस इतना जानना चाहता हूं कि इसमें कैसे बैठना पड़ेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...