अतरंगी स्टाइल की मल्लिका कही जाने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर नया कारनामा कर लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, इस बार उर्फी ने बिल्कुल हटकर लुक अपनाया है जिसके बारे में बहुत से लोग तो कल्पना भी नहीं कर सकते। उर्फी ने इस बार बांस की टोकरी से अपना ऑउटफिट बनाया है।
मुंबई: अतरंगी स्टाइल की मल्लिका कही जाने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर नया कारनामा कर लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, इस बार उर्फी ने बिल्कुल हटकर लुक अपनाया है जिसके बारे में बहुत से लोग तो कल्पना भी नहीं कर सकते। उर्फी ने इस बार बांस की टोकरी से अपना ऑउटफिट बनाया है।
वीडियो में पहले सिर्फ दो टोकरियां दिखाई जाती हैं तथा उसके बाद उस टोकरी से बने ऑउटफिट में उर्फी पोज दे रही होती हैं। वही अपने इस ऑउटफिट के साथ उर्फी ने गोल्डन हाई हील्स मैच किए।
उन्होंने न्यूड मेकअप किया है तथा पिंक लिपस्टिक लगाई है। वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘यह बांस की टोकरी से बना है। मुझे लगता है यह एक खत्म होता हुआ आर्ट है। मुझे हमेशा आश्चर्य होता रहा है कि कैसे बांस की इन पतली डंडियों से इतने कमाल के बर्तन, कुर्सियां, टेबल बनाई जाती है। कमाल है।‘
View this post on Instagram
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
वही उर्फी की इस ड्रेस पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की है। एक यूजर ने लिखा, ‘और कोई प्रोडक्ट रह गया यूज करने में।‘ एक शख्स कहते हैं, ‘उर्फी जी आपका टेलर कौन है? ‘ एक ने लिखा, ‘यार ये कौन से दिन पैदा हुई थी जो ऐसी हरकतें करती रहती है।‘ एक शख्स ने कहा, ‘मैं बस इतना जानना चाहता हूं कि इसमें कैसे बैठना पड़ेगा।