बाराबंकी के सिसौड़ा गांवा में वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ्य टीम को देखकर वहां पर भगदड़ मच गयी। वैक्सीन को लेकर चल रहे भ्रम के बीच दर्जनों ग्रामीणों ने सरयू नदी में छलांग लगा दी, जिससे उन्हें वैक्सीन न लग सके। यह सब देख स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें मनाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने।
बाराबंकी। बाराबंकी के सिसौड़ा गांवा में वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ्य टीम को देखकर वहां पर भगदड़ मच गयी। वैक्सीन को लेकर चल रहे भ्रम के बीच दर्जनों ग्रामीणों ने सरयू नदी में छलांग लगा दी, जिससे उन्हें वैक्सीन न लग सके। यह सब देख स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें मनाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने।
इस दौरान मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने किसी तरह समझा बुझाकर ग्रमीणों को बाहर निकाला, जिसके बाद सिर्फ 14 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। बताया जा रहा है कि इस गांव में 1500 से ज्यादा लोगों की आबादी है। बता दें कि ये घटना बाराबंकी जनपद की तहसील रामनगर के तराई के सिसौड़ा गांव में हुई।
बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं, जिसके कारण ग्रामीण भयभीत हैं और स्वास्थ्य कर्मियों को देखकर उन्होंने सरयू नदी में छलांग लगा दी।