HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Viral Pictures: Rakul Preet Singh ने कड़ाके की ठंढ में Pink Mini Dress में कराया हॉट फोटोशूट

Viral Pictures: Rakul Preet Singh ने कड़ाके की ठंढ में Pink Mini Dress में कराया हॉट फोटोशूट

बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छतरीवाली' (Movie 'Chhatriwali') के प्रमोशन में जुटी हुई हैं और उनका हर फैशन स्टाइल काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Rakul Preet Photoshoot: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छतरीवाली’ (Movie ‘Chhatriwali’) के प्रमोशन में जुटी हुई हैं और उनका हर फैशन स्टाइल काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'

हाल ही में, एक इवेंट में पहुंचीं रकुल पिंक मिनी ड्रेस (Rakul Pink Mini Dress) में काफी ग्लैमरस दिखीं, यहां देखें फोटोज।

Rakul Preet Singh ने शेयर की तस्वीरें 

आपको बता दें, रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों को कैप्शन दिया – , “आई एम ए ऑल हार्ट गर्ल #chhatriwalionzee5 20 जनवरी”।

रकुल (Rakul Preet Singh) की ड्रेस में टर्टल नेकलाइन, पैडेड शोल्डर, फुल-लेंथ स्लीव्स, एक मिनी-लेंथ हेम, दोनों तरफ स्लिट्स, ग्लिटर स्ट्राइप्स, हार्ट डिजाइन, और एक फिगर-हगिंग सिल्हूट है।

उन्होंने इसे कई स्टेटमेंट रिंग्स, व्हाइट पॉइंटेड स्टिलेटोस और सिल्वर गोल्ड ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था।

पढ़ें :- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी बहन के साथ इस तरह सेलिब्रेट किया New Year, शेयर की तस्वीरें

रकुल ने लाइट न्यूड स्मोकी आई शैडो, लैशेस पर मस्कारा, ग्लॉसी पिंक लिप शेड, रौग्ड चीकबोन्स, ग्लोइंग बेस, और ग्लैम पिक्स के लिए बीमिंग हाइलाइटर चुना। सेंटर-पार्टेड स्लीक पोनीटेल ने फाइनल टच दिया।

सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत के लाखों फैंस हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्ंस करते नजर आते हैं। रकुल प्रीत इंस्टाग्राम पर कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अवतार तो कभी बोल्ड अंदाज से धमाल मचाती नजर आती हैं।

 

पढ़ें :- नए साल के मौके पर मुंबई के खारघर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंची हेमा मालिनी, तस्वीरें शेयर कर लिखा कि-कुछ खूबसूरत होने वाला है
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...