। इसमें एक कौआ अपनी चोंच में प्लास्टिक की बोतल को दबाकर कटरे के डिब्बे को ढूंढ रहा है। जैसे जैसे ही उसे डस्टबिन नजर आता है कौंवा उस पर जाकर बैठ जाता है।
अक्सर आपने गौर किया होगा सड़क या फिर पार्क में किसी भी प्रकार की खाने पीने वाली चीजों के इस्तेमाल करने के बाद लोग कचरे को जहां तहां फेंक देते है। बिना इसकी परवाह किए की यह कचरा उड़ कर जहां तहां जाकर गंदगी फैलाएंगा या फिर किसी जानवर के मुंह का निवाला बनेगा।वहीं एक कौआ एक अच्छा काम करके इंसानों के लिए मिसाल बन गया।
एक कौआ जो इंसानों को साफ सफाई का पाठ पढ़ा रहा है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक कौआ पार्क में पड़ी बोतल को अपनी चोंच में दबाकर कचरे के डिब्बे में फेंकता नजर आ रहा ।
#ViralVideos इस कौए से कुछ सीखने की जरूरत है…. pic.twitter.com/6fjCxpaI0j
— princy sahu (@princysahujst7) July 22, 2023
यह वीडियो देख यूजर्स हैरानी है। इस वीडियो को देखकर अपनी आंखों पर विश्वास करना मुश्किल होगा। यह वीडियो तरह तरह के कैप्शन के साथ खूब शेयर किया जा रहा है। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि इस रावेन की तरह बनो।
रावेन कौएं की एक प्रजाति है। यह वीडियो बीस सेंकेड का है। इसमें एक कौआ अपनी चोंच में प्लास्टिक की बोतल को दबाकर कटरे के डिब्बे को ढूंढ रहा है। जैसे जैसे ही उसे डस्टबिन नजर आता है कौंवा उस पर जाकर बैठ जाता है।
फिर जिस प्लास्टिक की बोतल को कौएं ने अपनी चोंच में दबाया हुआ है उसे डस्टबिन में फेंक देता है। इस कौएं से लोगो अपने आस पास साफ सफाई बनाए रखने का पाठ पढ़ाया है।