HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Viral Video : जब यूक्रेन से आए विमान में मंत्री ने लगाए ‘मोदी जी जिंदाबाद..’ के नारे,कांग्रेस ने कसा तंज

Viral Video : जब यूक्रेन से आए विमान में मंत्री ने लगाए ‘मोदी जी जिंदाबाद..’ के नारे,कांग्रेस ने कसा तंज

नई दिल्ली। केंद्र सरकार में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटने वाले बच्चों के सामने एक वायु सेना के विमान में पीएम मोदी के प्रति भक्ति दिखाने का कोई अवसर नहीं गवांया। विमान में मौजूद छात्रों के बीच मंत्री पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद गहरा गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र सरकार में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt) ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटने वाले बच्चों के सामने एक वायु सेना के विमान में पीएम मोदी (PM Modi) के प्रति भक्ति दिखाने का कोई अवसर नहीं गवांया। विमान में मौजूद छात्रों के बीच मंत्री पीएम मोदी जिंदाबाद (PM Modi Zindabad) के नारे लगाए। इसका  सोशल मीडिया पर  वीडियो वायरल होने के बाद विवाद गहरा गया है।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

बता दें कि मंत्री के विमान में मोदी जी जिंदाबाद के नारा लगाने के बाद छात्रों ने कुछ देर लिए चुप्पी साध ली थी। पहली बार में तो किसी छात्र ने जिंदाबाद नहीं बोला, लेकिन मंत्री के दूसरी बार नारा लगाने के बाद कुछ छात्रों ने उनके साथ जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

वीडियो में दिख रहा है कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt)  छात्रों को संबोधित कर रहे हैं। वह एक एक नीली जैकेट और एक टोपी पहने हुए हैं। इस दौरान वह छात्रों के सामने कहते हैं कि वह बिल्कुल चिंता न करें। जीवन बच गया है। सब ठीक होगा। भारत माता की जय…माननीय मोदी जी जिंदाबाद।

जब वह माननीय मोदी जी जिंदाबाद कह रहे थे, तो छात्रों ने पहले जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए। हालांकि, बाद में कुछ छात्रों ने मंत्री के नारे लगाने के बाद उन्होंने भी जिंदाबाद बोला। रोमानिया के बुखारेस्ट और हंगरी के बुडापेस्ट से 210 यात्रियों को लेकर दो सी-17 परिवहन विमान आज सुबह हिंडन में उतरा था। कांग्रेस ने यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र के कथित तौर पर गोली लगने से घायल होने की घटना को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा है। आरोप लगाया कि यूक्रेन में भारतीय छात्र खतरे में हैं, लेकिन केंद्र सरकार ‘पीआर एजेंसी’ बनी हुई है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट किया कि एक और भारतीय छात्र को गोली लगी…यूक्रेन-रूस युद्ध में बच्चों पर हर पल ख़तरा है। मग़र मोदी सरकार सिर्फ़ पीआर एजेंसी बनी हुई है। रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि  जो हज़ारों बच्चे यूक्रेन के अंदर भारी हमलों के बीच से निकल नहीं पा रहे उन्हें कब निकालेंगे ? चार मंत्रियों को क्या सिर्फ ताली बजाने के लिए भेजा है ?

रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार के मंत्री जी की बेशर्मी देखिए खारकीव के अंदर हमारे एक दो बच्चों का नुकसान भी हुआ है, आज कीव के अंदर जो बच्चा आ रहा था उसे भी गोली लगी है। ये लड़ाई के अंदर तो होगा। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी, क्या भारत लड़ाई का हिस्सा है? फ़िर हमारे बच्चों की जान क्यों नहीं बचा रहे हैं?

रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि बमों/मिसाइलों के हमलों में 9 दिनों से फ़ंसे बच्चों को मोदी सरकार के मंत्री कह रहे हैं।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

● अल्टीमेटम था तो पहले क्यों नहीं निकले
● थोड़ा लम्बा रास्ता तय करके आ जाइये
● जब आब सारे ख़तरों से बचकर आ जाएंगे
तो हम आपको रिसीव कर लेंगे।

ये देश के मंत्री हैं या ट्रैवल एजेंट?

रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि एक बात साफ है। यूक्रेन रूस वार में भारी बमबारी और मिसाइल हमलों के बीच पिछले 9 दिनों से ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे हज़ारों बच्चों को बाहर निकालने और उनकी जान बचाने की कोई योजना नहीं है ? क्या यूक्रेन से लेकर यूपी तक सारा फ़ोकस केवल PR मैनेज और ‘ईमेज’ बचाने पर ही है ?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...