World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कल 9 नवंबर को श्रीलंका और न्यूजीलैंड (Sri Lanka and New Zealand) की टीम के बीच टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड ने काफी बेहतरीन जीत दर्ज कर 99% सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कल 9 नवंबर को श्रीलंका और न्यूजीलैंड (Sri Lanka and New Zealand) की टीम के बीच टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड ने काफी बेहतरीन जीत दर्ज कर 99% सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लिहाजा पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistani Cricket Team) अब सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इसी बात को लेकर चर्चा-बहस बढ़ी हुई है।
कई पूर्व क्रिकेट दिग्गज भी अब इस बहस में जुड़ चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान-भारत (Pakistan-India) सहित विदेशी क्रिकेटरों के भी नाम शामिल हैं। वैसे तो पाकिस्तान (Pakistan) की टीम बड़ी मुश्किल से टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव तक पहुंची थी। हालांकि पहले भी यही लग रहा था कि पाकिस्तान (Pakistan) सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर पाएगी। लेकिन, आखिरी मुकाबले तक समीकरण कुछ बदल गया। मगर अब न्यूजीलैंड की बेहतरीन जीत से तय हो गया है कि न्यूजीलैंड और भारत ही वानखेड़े में पहला सेमीफाइनल मैच खेलने वाले हैं।
बताते चलें कि पाकिस्तान (Pakistan) के लगभग बाहर होने पर भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक ट्वीट कर पड़ोसी देश के मजे लिए। दिग्गज क्रिकेटर ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान जिंदा-भाग!! घर वापसी के लिए सुरक्षित उड़ान हो। इसके बाद उन्होंने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें बाय-बाय पाकिस्तान (Pakistan) बड़े अक्षरों में भी लिखा हुआ था। उनके इस ट्वीट पर बहुत शानदार रिएक्शन आ रहे हैं।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के अलावा पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Former Pakistan team fast bowler Wasim Akram) ने भी पाकिस्तान (Pakistan) के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करनी चाहिए और खूब सारे रन भी बनाने चाहिए। फिर उसके बाद इंग्लैंड की टीम को उनके ड्रेसिंग रूम में बंद कर देना चाहिए और उन्हें टाइम आउट करार देकर मुकाबला जीतना चाहिए।
Pakistan Zindabhaag!
Have a safe flight back home . pic.twitter.com/7QKbLTE5NYपढ़ें :- Gary Kirsten को नहीं रास आया पाकिस्तान; छह महीने बाद ही कोच पद से दिया इस्तीफा
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 10, 2023
सेमी फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड!
गौरतलब है कि यदि न्यूजीलैंड की टीम और भारत की टीम के बीच सेमीफाइनल होता है। तो यह वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल की यादों को ताजा कर देगा। क्योंकि 2019 के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड की टीम ने हराकर बाहर कर दिया था और उसके बाद भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी की आंखों में भी आंसू देखने को मिले थे। उनके रन आउट को आज तक भारतीय फैंस नहीं भूल पाए हैं। ऐसे में इस बार सेमीफाइनल मुकाबले में उस हार का बदला भारतीय टीम ले सकती है।