Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Skin Care: चेहरे के लिए विटामिन ई हैं जरुरी, चेहरे दिखता है खिला खिला और फ्रेश

Skin Care: चेहरे के लिए विटामिन ई हैं जरुरी, चेहरे दिखता है खिला खिला और फ्रेश

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खूबसूरत दिखने के लिए स्किन में विटामिन की पूर्ति होना बेहद जरुरी है। विटामिन की कमी की वजह से चेहरा मुरझाया और स्किन डल और बेजान नजर आती है। विटामिन की कमी से स्किन डिहाइ़्रटेड नजर आती है।

पढ़ें :- How to do nail extensions at home: अब पार्लर में हजारों खर्च करने की जरुरत नहीं, घर में ऐसे करें नेल एक्सटेंशन

इससे चेहरे पर झुर्रिया नजर आने लगती है। चलिए आपको बताते है विटामिन कमी से चेहरे पर क्या असर दिखाई देता है। विटामिन ई की कमी से स्किन बेजान नजर आती है। इसके अलावा विटमिन की कमी से चेहरा बुझा बुझा और थका हुआ लगता है।

विटामिन ई कैप्सूल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं

विटामिन ई से स्किन हाइड्रेट रहती है और फाइन लाइन में कमी आती है। साथ ही चेहरे को झुर्रियों से बचाता है।अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो विटामिन ई कैप्सूल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। विटामिन ई कैप्सूल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करते हैं।

पढ़ें :- benefits of applying potato juice: स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है आलू, रस लगाने से टैनिंग से मिलता है छुटकारा

चेहरे पर रातभर विटामिन ई लगा सकते हैं

इससे त्वचा को नमी प्रदान होती है और मुलायम बनती है। विटामिन ई ड्राईनेस की वजह से होने वाले सोरायसिस और एक्जिमा के लक्षणों को भी कम करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप अपने चेहरे पर रातभर विटामिन ई लगा सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

पढ़ें :- Getting rid of split ends: दो मुंहे बालों से परेशान हैं तो ट्राई करें घर में मौजूद चीजों से बने ये हेयर पैक
Advertisement