दिवंगत एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मर्डर मिस्ट्री एक बार फिर चर्चाएं गरम हो गई है. दरअसल, 14 जून वर्ष 2020 को सुशांत की बॉडी उनके फ्लैट में पाई गई थी, जिसके मध्य से ही इस केस पर कई बड़े प्रश्न भी उठ चुके है।
मुंबई: दिवंगत एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मर्डर मिस्ट्री एक बार फिर चर्चाएं गरम हो गई है. दरअसल, 14 जून वर्ष 2020 को सुशांत की बॉडी उनके फ्लैट में पाई गई थी, जिसके मध्य से ही इस केस पर कई बड़े प्रश्न भी उठ चुके है।
आपको बता दें, सुशांत की मौत की कार्रवाई और आत्महत्या से लेकर मर्डर मिस्ट्री तक के एंगल से हुई है।लेकिन अब एक्टर की मौत के 2 वर्ष के उपरांत मुंबई के कूपर अस्पताल के मॉर्चरी के स्टाफ के मेंबर ने दावा किया है कि सुशांत की मौत सुसाइड के कारण से नहीं गई है।
वहीं, अब इन सबके मध्य ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सुशांत के साथ तस्वीर शेयर की है।
दरअसल, विवेक अग्निहोत्री अपने लेटेस्ट ट्वीट में एक फोटोज भी साझा की है, इसमें वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखाई दे रहे है। दोनों ही कलाकार इस फोटोज में स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे है। इस तस्वीर के साथ जो निर्देशक के द्वारा लिखा गया है, उसे पढ़कर लोग हैरान रह हो चुके है।
“वो मुझे भी नहीं छोड़ेंगे…”
पढ़ें :- VIDEO: मम्मी आलिया के बिजी होने पर क्यूट राहा का पापा ऐसे रखतें हैं ख्याल, वीडियो हुआ वायरल
कौन थे ‘वो’, सुशांत, मेरे दोस्त? #SushantSinghRajput𓃵 #RightToJustice pic.twitter.com/YfjA34b31N
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 28, 2022
विवेक ने अपने ट्वीट में इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘वो मुझे भी नहीं छोड़ेंगे… कौन थे ‘वो’, सुशांत, मेरे दोस्त?’ विवेक के इस ट्वीट पर लोग लगातार प्रतिक्रिया भी देने में लगे हुए है। कई लोगों ने अभिनेता की मौत का सच सामने लाने की बात लिखी है तो कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सुशांत आपका दोस्त हीं था।