HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इजरायल-फिलिस्तीनी हिंसा काे समाप्त करने व्लादिमीर पुतिन ने की अपील

इजरायल-फिलिस्तीनी हिंसा काे समाप्त करने व्लादिमीर पुतिन ने की अपील

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच जारी हिंसक झड़पों और गोलीबारी के कारण लोगों के काफी संख्या में हताहत हो रहे हैं। इसके मद्देनजर इस विवाद को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच जारी हिंसक झड़पों और गोलीबारी के कारण लोगों के काफी संख्या में हताहत हो रहे हैं। इसके मद्देनजर इस विवाद को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया है।

पढ़ें :- गीता प्रेस के सहयोग से ‘आरती संग्रह’ की एक करोड़ प्रतियां कुम्भ में आए श्रद्धालुओं को निःशुल्क अर्पित करेंगे गौतम अडानी

श्री पुतिन ने विदेशी राजदूतों को संबोधित करते हुए कहा कि फ़िलिस्तीनियों और इज़राइलियों के बीच टकराव से बच्चों सहित बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए हैं। हम दोनों पक्षों से हिंसा को समाप्त करने और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के आधार पर मौजूदा संकट का सक्रिय रूप से समाधान किए जाने को अनिवार्य मानते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...