नई दिल्ली। न्यूजीलैण्ड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। पाक के 297 रनों के जवाब में न्यूजीलैण्ड ने पहली पारी में 659 रन बनाए। किवी टीम ने 362 रनों की बढ़त बना ली हैं। कप्तान केन विलियम्सन इस समय जबरजस्त फार्म में है।
पहली पारी में केन ने 238 रनों की पारी खेली। पहले मैच में भी केन ने दोहरा शतक लगाया था। उनकी शानदार पारी के लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच दिया गया था। हाल ही में केन आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बने है।
#KaneWilliamson #NZvsPAK pic.twitter.com/rX6HHaJdTi
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 5, 2021
केन 7000 टेस्ट रन पुरे करने वाले न्यूजीलैण्ड के तीसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले ये कारनामा स्टीफन फ्लेंमिग और रोस टेलर कर चुके है।उनके फार्म की तारीफ इस समय पूरा क्रिकेट जगत कर रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर और ओपनर वसीम जाफर ने ट्वीटर पर एक मिम शेयर किया है जिसमे लिखा है, रोज उठो नहाओं केन विलियम्सन की तारीफ करों और सो जाओ।
💯💯 Kane Williamson brings up his double ton!
What an innings by the New Zealand captain! That is his fourth double century – joint-highest with Brendon McCullum among 🇳🇿 batsmen!#NZvPAK SCORECARD ▶ https://t.co/eVFtwym5wg pic.twitter.com/gp0U4dlaqt
— ICC (@ICC) January 5, 2021