HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. “नहीं होने देंगे पंजाब की शांति भंग, लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि”, अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद बोले AAP सांसद संजय सिंह

“नहीं होने देंगे पंजाब की शांति भंग, लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि”, अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद बोले AAP सांसद संजय सिंह

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, पंजाब की 'आप' सरकार किसी भी हालत में पंजाब की शांति भंग नहीं होने देगी। राज्य के लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हमने दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए हम सख़्त से सख़्त कदम उठाने की भी हिम्मत रखते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल (Amritpal Singh) को पंजाब पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल को अमस के डिब्रूगढ़ भेजा गया है। वहीं, खालिस्तानी समर्थन की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में हलचल तेज हो गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और पंजाब की भगवंत मान सरकार की तारीफ की है।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, पंजाब की ‘आप’ सरकार किसी भी हालत में पंजाब की शांति भंग नहीं होने देगी। राज्य के लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हमने दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए हम सख़्त से सख़्त कदम उठाने की भी हिम्मत रखते हैं। इसके साथ ही आप नेता संजय सिंह ने जनता से इस मामले को लेकर शांति बनाए रखने और भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

पढ़ें :- AAP candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 प्रत्याशियों के नाम का किया एलान, देखिए लिस्ट

रविवार सुबह दबोचा गया अमृतपाल
बता दें कि, पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त अभियान में रविवार सुबह अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया। अमृतपाल सिंह पिछले 36 दिनों से पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को चकमा देता रहा और पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में फरारी काटता रहा था। अमृतपाल को पकड़ने के लिए देशभर में नेपाल बॉर्डर (Nepal border) तक ऑपरेशन चलाए गए थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...