उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, पंजाब की 'आप' सरकार किसी भी हालत में पंजाब की शांति भंग नहीं होने देगी। राज्य के लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हमने दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए हम सख़्त से सख़्त कदम उठाने की भी हिम्मत रखते हैं।
नई दिल्ली। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल (Amritpal Singh) को पंजाब पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल को अमस के डिब्रूगढ़ भेजा गया है। वहीं, खालिस्तानी समर्थन की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में हलचल तेज हो गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और पंजाब की भगवंत मान सरकार की तारीफ की है।
उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, पंजाब की ‘आप’ सरकार किसी भी हालत में पंजाब की शांति भंग नहीं होने देगी। राज्य के लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हमने दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए हम सख़्त से सख़्त कदम उठाने की भी हिम्मत रखते हैं। इसके साथ ही आप नेता संजय सिंह ने जनता से इस मामले को लेकर शांति बनाए रखने और भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
पंजाब की “आप” सरकार किसी भी हालत में पंजाब की शांति भंग नहीं होने देगी। लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हमने दिखा दिया कि ज़रूरत पड़ने पर लोगों के लिए हम सख़्त से सख़्त कदम लेने की भी हिम्मत रखते हैं। सब लोग शांति बनाये रखें। pic.twitter.com/GpbpY5em4N
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 23, 2023
रविवार सुबह दबोचा गया अमृतपाल
बता दें कि, पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त अभियान में रविवार सुबह अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया। अमृतपाल सिंह पिछले 36 दिनों से पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को चकमा देता रहा और पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में फरारी काटता रहा था। अमृतपाल को पकड़ने के लिए देशभर में नेपाल बॉर्डर (Nepal border) तक ऑपरेशन चलाए गए थे।