मध्य और पूर्वी भारत में एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है।
Weather Update : मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने मध्य और पूर्वी भारत में एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है। इसका असर अगले तीन दिनों में खास तौर पर मध्य और पूर्वी भारत में दिखना शुरू होगा। मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists) ने बताया कि राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में भी निम्न दबाव क्षेत्र का प्रभाव रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists) का कहना है कि मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर 19 अगस्त से सामान्य से उत्तर में स्थानांतरित होने की संभावना बन रही है। आने वाले दो से तीन दिनों तक यह ऐसा ही रहेगा। इसके कारण दक्षिणी हिस्सों में भी हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
उत्तराखंड में येलो अलर्ट
हिमाचल में तीन दिन तक बारिश की संभावना
48 घंटे में मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम
ओडिशा, बंगाल और झारंखड में भी जमकर बारिश