उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में मामूली व भारी बारिश हुई है। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) समेत कई शहरों में बेमौसम बारिश हुई। इस बारिश के अलावा धूल भरी आंधी चलने की भी खबर है।
Weather Update: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में मामूली व भारी बारिश हुई है। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) समेत कई शहरों में बेमौसम बारिश हुई। इस बारिश के अलावा धूल भरी आंधी चलने की भी खबर है। आंधी-तूफान और बारिश के कारण पारा लुढ़का है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
लेकिन राजधानी समेत आस -पास के इलाकों में भीषण बारिश देखने को संभावना जताई जा रही है। इसमें हरदोई, बाराबंकी, सीतापुर फैजाबाद। उत्तर प्रदेश में सक्रिय मॉनसून ने लंबे समय के बाद तमाम रेकॉर्ड तोड़ दिए। सुबह तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। राजधानी में भीषण बारिश देखने को मिल रहा है। सुबह से मौसम काफी सुहानवा हुआ है।
इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार को अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर और उन्नाव में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।