पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। कहा कि भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार देश के संघीय ढांचे (Federal Structure) को ध्वस्त कर रही है। बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि भाजपा (BJP) का शासन एडॉल्फ हिटलर(Adolf Hitler) , जोसेफ स्टालिन (Joseph Stalin) या बेनिटो मुसोलिनी (benito mussolini) से भी बदतर है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। कहा कि भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार देश के संघीय ढांचे (Federal Structure) को ध्वस्त कर रही है। बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि भाजपा (BJP) का शासन एडॉल्फ हिटलर(Adolf Hitler) , जोसेफ स्टालिन (Joseph Stalin) या बेनिटो मुसोलिनी (benito mussolini) से भी बदतर है।
ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए केंद्रीय एजेंसियों (Central Agencies) को ‘स्वायत्तता दी जानी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राज्य के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों (Central Agencies) का इस्तेमाल कर रही है। वह देश के संघीय ढांचे (Federal Structure) को ध्वस्त कर रही है। वहां तुगलकी शासन लागू है। उन्होंने कहा कि एजेंसियों को स्वायत्तता दी जानी चाहिए और बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के निष्पक्ष रूप से काम करने की इजाजत दी जानी चाहिए।