HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई का कोरोना वायरस से निधन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई का कोरोना वायरस से निधन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई का निधन हो गया है। शनिवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली है। ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से ममता बनर्जी के छोटे भाई का निधन हो गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का निधन हो गया है। शनिवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली है। ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से ममता बनर्जी के छोटे भाई का निधन हो गया है। बता दें कि असीम बनर्जी कोरोना से संक्रमित थे और कोलकाता के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। छोटे भाई के निधन पर सीएम ममता बनर्जी काफी आहत हैं और इसके साथ ही पूरा परिवार शोकाकुल है। असीम बनर्जी पिछले कई दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे ।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

असीम कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती थे। परिवारिक सूत्रों के अनुसार, असीम का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। मेडिका अस्पताल के चेयरमेन डॉ. आलोक रॉय ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का आज सुबह अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज चल रहा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...