पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग कल यानी 27 मार्च को होगी। वहीं, अब दूसरे चरण के लिए पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। चुनाव प्रचार के बीच पार्टी नेताओं के बीच तल्खी भी बढ़ती जा रही है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग कल यानी 27 मार्च को होगी। वहीं, अब दूसरे चरण के लिए पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। चुनाव प्रचार के बीच पार्टी नेताओं के बीच तल्खी भी बढ़ती जा रही है।
वहीं, इस बीच टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी का स्क्रू ढीला है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास रूक गया है लेकिन उनकी दाढ़ी बढ़ रही है।
पीएम पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह खुद को स्वामी विवेकानंद कहते है और कभी-कभी अपने नाम के बाद स्टेडियम का नाम बदल देते हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि उनके दिमाग में कुछ गड़बड़ है। ऐसा लगता है कि उनका पेंच ढीला है। बता दें कि, ममता बनर्जी ने इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर भाजपा नेताओं ने जमकर हमला बोला था।