यूपी विधानसभा बजट सत्र को कवर करने पहुंचे फोटो जर्नलिस्ट से बीते सोमवार को विधानसभा के मार्शल पत्रकारों को धक्का देते और और उनके साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। इसका वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
लखनऊ। यूपी विधानसभा बजट सत्र को कवर करने पहुंचे फोटो जर्नलिस्ट से बीते सोमवार को विधानसभा के मार्शल पत्रकारों को धक्का देते और और उनके साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। इसका वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होेंने ट्वीट कर लिखा कि मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार सत्ताधारियों की हताशा का प्रतीक है। जब सत्ता पत्रकारों पर प्रहार करने लगे तो समझ लो वो सच से डर गयी है।
मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार सत्ताधारियों की हताशा का प्रतीक है। जब सत्ता पत्रकारों पर प्रहार करने लगे तो समझ लो वो सच से डर गयी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 21, 2023
विधानसभा बजट सत्र (Assembly Budget Session) की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायकों ने कानून व्यवस्था और किसानों के मुद्दे को लेकर विधान भवन परिसर में जोरादार धरना-प्रदर्शन किया। इसको कवर कर रहे विधानसभा में पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की और मारपीट की गई। विधानसभा के मार्शल पत्रकारों को धक्का देते और और उनके साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। इसकी वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये पहली बार हुआ जब विधानसभा में पत्रकारों के साथ मार्शल के द्वारा मारपीट की गई है।
शर्मनाक! यूपी विधानसभा में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अभद्रता!
लखनऊ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सपा के विरोध प्रदर्शन की कवरेज कर रहे "इंडियन एक्सप्रेस" के फोटो जर्नलिस्ट विशाल श्रीवास्तव सहित मीडिया के अन्य साथियों के साथ हुई मारपीट की घटना,घोर निंदनीय है!
हो कार्रवाई। pic.twitter.com/UWNyJXO5rJ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 20, 2023
फोटो जर्नलिस्ट को पीटा
विधानसभा बजट सत्र (Assembly Budget Session)को कवर करने पहुंचे फोटो जर्नलिस्ट विशाल श्रीवास्तव का एक वीडियो सामने आया। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान विधानसभा के मार्शल आए और उन्होंने मीडिया को हटाना शुरू कर दिया। इसी दौरान कुछ मार्शल पत्रकारों के साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने कहा कि अभी तक के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब पत्रकारों के साथ मारपीट की गई है।