HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. आप एयर शो करें या रोड शो, बिहार और युवाओं का क्या भला होगा? तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना

आप एयर शो करें या रोड शो, बिहार और युवाओं का क्या भला होगा? तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि, मैं हाथ जोड़ कर विनम्रतापूर्वक प्रधानमंत्री मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आप इस चुनाव में 8—10 बार बिहार आ चुके है लेकिन एक बार भी आपने यह नहीं बताया कि विगत 10 वर्षों में आपने बिहार को क्या दिया? 2014 में बिहार ने एनडीए को 33 और 2019 में 40 में से 39 सांसद दिए लेकिन आपने बिहार को निल बट्टे सन्नाटा दिया। आपने जितने वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार में ​ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। रैलियों में अक्सर वो एनडीए सरकार और पीएम मोदी पर हमलावर दिख रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि, हमने तो 17 महीनों में जॉब शो कर के दिखाया है लेकिन आप चाहे एयर शो करे या रोड शो लेकिन यह बताएं कि इससे बिहार और युवाओं का क्या भला होगा?

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि, मैं हाथ जोड़ कर विनम्रतापूर्वक प्रधानमंत्री मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आप इस चुनाव में 8—10 बार बिहार आ चुके है लेकिन एक बार भी आपने यह नहीं बताया कि विगत 10 वर्षों में आपने बिहार को क्या दिया? 2014 में बिहार ने एनडीए को 33 और 2019 में 40 में से 39 सांसद दिए लेकिन आपने बिहार को निल बट्टे सन्नाटा दिया। आपने जितने वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया।

उन्होंने आगे कहा कि, चुनाव के वक्त आप बिहार की सड़कों पर भ्रमण करने निकल रहे है लेकिन आपका बिहार के लिए क्या विजन डॉक्यूमेंट है? बिहार के विकास, आर्थिक प्रगति, नौकरी-रोजगार देने एवं पलायन रोकने का आपका क्या मॉडल है, इसका आपने एक बार भी ज़िक्र नहीं किया है? हमने तो 17 महीनों में जॉब शो कर के दिखाया है लेकिन आप चाहे एयर शो करे या रोड शो लेकिन यह बताएं कि इससे बिहार और युवाओं का क्या भला होगा?

साथ ही कहा, वैसे भी पूरा बिहार जानता है आप यहां नकारात्मक राजनीति करने, 10 वर्ष बाद भी विपक्ष को कोसने, भला-बुरा कहने, हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद करने, झूठ-अफ़वाह और भ्रम फैलाने के अलावा कुछ कर भी नहीं सकते और बोल भी नहीं सकते। यही सत्य है, है ना प्रधानमंत्री जी?

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...