आम जनता में बिस्किट में जो पहला पापुलर नाम लोकप्रिय है वो पारले-जी (Parle-G) है। इसके साथ ही बिस्किट के पैकेट पर छपी पारले गर्ल की तस्वीर भी सामने आ जाती है, लेकिन अब पैकेट से Parle Girl की तस्वीर गायब हो गई है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद पारले-जी कंपनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई तस्वीर के साथ पैकेट की एक फोटो शेयर की है और इसमें पारले गर्ल की जगह एक Instagram इंफ्लूएंसर की तस्वीर नजर आ रही है।
नई दिल्ली। आम जनता में बिस्किट में जो पहला पापुलर नाम लोकप्रिय है वो पारले-जी (Parle-G) है। इसके साथ ही बिस्किट के पैकेट पर छपी पारले गर्ल की तस्वीर भी सामने आ जाती है, लेकिन अब पैकेट से Parle Girl की तस्वीर गायब हो गई है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद पारले-जी कंपनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई तस्वीर के साथ पैकेट की एक फोटो शेयर की है और इसमें पारले गर्ल की जगह एक Instagram इंफ्लूएंसर की तस्वीर नजर आ रही है। यही नहीं बिस्किट नाम भी बदला हुआ है। आइए समझते हैं कि आखिर ये क्या माजरा है?
देश को आजादी से पहले Parle-G की शुरुआत हो गई थी, लेकिन इसके बाद बिस्किट के तमाम ब्रांड आने के बाद भी पारले-जी बिस्किट के चाहने वालों की कमी नहीं है और यही कारण है कि एक छोटी सी फैक्ट्री में कैंडी से शुरुआत करने वाली कंपनी पारले आज 17000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कंपनी बन गई है। मार्केट में इस सेक्टर में तमाम ब्रांड आए-गए लेकिन Parle-G का दबदबा बरकार है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
साल 2011 में नील्सन सर्वे के मुताबिक, ये पारले-जी दुनिया में बेस्ट सेलिंग बिस्किट ब्रांड बनकर उभरा था। इसके पैकेट पर एक प्यारी सी बच्ची की तस्वीर सभी को अपनी ओर आकर्षिक करती थी और ये इस बिस्किट ब्रांड की पहचान बन गई थी, लेकिन पारले कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिस्किट पैकेट की नई इमेज शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है, कि क्या पारले गर्ल को रिप्लेस कर दिया गया है।
बुन्शाह का वीडियो वायरल
पारले कंपनी ने पारले गर्ल की जगह एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की तस्वीर लगाकर इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है। ये तस्वीर सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर जेवरान जे बुन्शाह (Social Media Content Creator Zevran J Bunshah) की है। तस्वीर ही नहीं पैकेट पर Parle-G की जगह नाम भी Bunshah-G लिखा हुआ है। दरअसल, जेरवान जे बुन्शाह (Zevran J Bunshah)ने अपने एक वीडियो फॉलोअर्स से एक पूछा था कि अगर आप पारले के मालिक से मिलें, तो क्या आप उन्हें पारलेसर, मिस्टर पारलेया पारले जी कहकर बुलाएंगे? इस वीडियो में बैकग्राउंड में अनिल कपूर की फिल्म ‘राम-लखन’ का मशहूर गाना ‘ऐ जी ओ जी’ भी बज रहा है। बुन्शाह का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया और यूजर्स इस पर तमाम तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे थे।
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
View this post on Instagram
कंपनी ने इंस्टाग्राम पर किया मजेदार पोस्ट
Social Media पर वायरल हुए इस वीडियो ने ना केवल इंस्टा यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित किया, बल्कि Parle कंपनी का ध्यान भी खींचा। फिर क्या था कंपनी ने भी इस मनोरंजक वीडियो के जवाब में कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, जो चर्चा का विषय बन गया। Parle-G ने अपने ऑफिशियल अकाउंट में कमेंट किया कि बुन्शाह जी, आप हमें ओजी भी कह सकते हैं। इसके साथ ही पारले-जी ने बिस्किट पैकेट के रैपर पर अपनी पहचान मानी जाने वाली पारले गर्ल के बजाय बुन्शाह की मुस्कुराती हुई तस्वीर भी पोस्ट की।
फोटो के कैप्शन में कंपनी की ओर से लिखा गया, ‘जब आप यह सोच रहे हैं कि पारले-जी के मालिक को क्या कहा जाए, तो आप एक कप चाय के साथ आनंद लेनेके लिए हमेंअपना पसंदीदा बिस्किट कह सकते हैं। क्या कहतेहैं @बुन्शाह जी.’ यहां बता दें कि कंपनी की ओर से पारले-जी बिस्किट के पैकेट से पारले-गर्ल को रिप्लेश नहीं किया गया है, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बुन्शाह की वीडियो के जवाब में मजाकिया अंदाज में जवाब दिया गया है।
बिस्किट पैकेट पर छपी Parle-Girl कौन है ?
गौरतलब है कि Parle-G बिस्कुट के कवर पर दिखने वाली बच्ची को लेकर बहुत कंट्रोवर्सी देखने को मिल चुकी है। इस पारले-गर्ल के लिए तीन महिलाओं के नाम का दावा किया जाता रहा है। इनमें नीरू देशपांडे, सुधा मूर्ति और गुंजन गंडानिया नाम बताया जाता रहा था। हालांकि, पारले की ओर से ये साफ कर दिया गया था कि ये किसी की वास्तविक तस्वीर नहीं है, बल्कि मगनलाल दहिया नामक एक चित्रकार द्वारा 60 के दशक में इस तस्वीर को बनाया गया था। पारले-जी को पहचान दिलाने में इस बच्ची के चेहरे का बड़ा रोल माना जाता है।