1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पति के सामने आशिक से $ex करती थी पत्नी, बोली-ये सब देखकर तू मर जाएगा, फांसी लगाकर आसिफ ने जान दे दी जान

पति के सामने आशिक से $ex करती थी पत्नी, बोली-ये सब देखकर तू मर जाएगा, फांसी लगाकर आसिफ ने जान दे दी जान

यूपी के बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाना (Police Station Kakod) क्षेत्र में आशिक मिजाज महिला पति को नशे की गोलियां खिलाकर उसके हाथ पैर बांधकर देती थी। उसके बाद पति के ही सामने आशिक से सेक्स करती थी। इसका खुलासा उस समय हुआ जब पत्नी और उसके आशिक की इस प्रताड़ना से पीड़ित पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाना (Police Station Kakod) क्षेत्र में आशिक मिजाज महिला पति को नशे की गोलियां खिलाकर उसके हाथ पैर बांधकर देती थी। उसके बाद पति के ही सामने आशिक से सेक्स करती थी। इसका खुलासा उस समय हुआ जब पत्नी और उसके आशिक की इस प्रताड़ना से पीड़ित पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने इस संबंध में पत्नी और उसके आशिक सहित 3 के खिलाफ ककोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी सिटी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पढ़ें :- सीमावर्ती गांवों में चीनी की तस्करी तेज, नेपाल भेजी जा रही खेप

बता दें कि बुलंदशहर के थाना ककोड़ (Police Station Kakod) क्षेत्र के गांव वैर बादशाहपुर निवासी आसिफ ने 11 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के बाद आसिफ के भाई ने दर्ज कराई FIR में कहा कि उसके भाई आसिफ की पत्नी के गांव के सालिम से अवैध सम्बंध थे। परिजनों का आरोप है कि सलीम नशीली गोलियां आसिफ की पत्नी को देता था और नशे की गोलियां वो पति को खिलाकर अर्ध चेतन कर देती थी। फिर पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर पोर्न फिल्म के अंदाज में आसिफ के हाथ पैर बांध देते थे और फिर पत्नी अपने पति के सामने आशिक के साथ सेक्स करती थी। सेक्स करने के दौरान पति से अमानवीय व्यवहार करती थी । दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि ये बात मरने से दो दिन पहले उसके भाई ने उसे बताई थी, जिसके बाद आसिफ ने पत्नी और उसके प्रेमी और भाई की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर फांसी लगा जान दे दी। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि पत्नी और उसके आशिक ने ऐसे कृत्य कर पति को मरने पर मजबूर कर दी। मृतक के भाई ने थाना ककोड़ में आसिफ की पत्नी, उसके आशिक सालिम और भाई शाहरुख के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

10 साल पहले हुई थी शादी आसिफ की शादी

10 साल पहले शादी आसिफ की शादी रुबीना (28) से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। रुबीना का सलीम (25) से 5 महीने से अफेयर चल रहा था। सलीम और रुबीना का घर पास में है। सलीम प्राइवेट नौकरी करता है। आबिद ने पुलिस को बताया कि मेरा भाई अपनी पत्नी से बहुत परेशान था। उस दिन वो मुझे फोन करके बहुत रो रहा था। हम लोग कुछ कर पाते इससे पहले उसने जान दे दी। वो अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता था। अपने बच्चों के लिए परेशान रहता था।

ये रुबीना और सलीम की वॉट्सऐप चैट की फोटो है

पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट

पत्नी की बेहयाई से आजिज होकर फांसी के फंदे पर लटका पति

आसिफ के परिजनों का दावा है कि घर में जब पत्नी और उसका प्रेमी आसिफ के सामने सेक्सुअल रिलेशन बनाते थे। उस पर कमेंट करते थे तो उस स्थिति में आसिफ खुद को बेबस समझने लगा था। वह समझता था कि ऐसी जिंदगी से बेहतर मौत है। बताया जाता है कि पत्नी की बेशर्मी और आशिक से सेक्स करने की प्रवृति हर दिन बढ़ रही थी। इसलिए जब उसकी किसी ने नहीं सुनी तो आसिफ ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

रुबीना का भाई बोला कि तू बहन के लायक नहीं है। भाई का आरोप है कि वो मुझे बता रहा था कि पत्नी के भाई से मैंने उसकी शिकायत की तो वो उल्टा मुझे बेइज्जत करने लगा। उसने कहा कि तू मेरी बहन के लायक नहीं है। तेरे बस का जब कुछ नहीं है तो तू फांसी लगाकर जान दे दे। मेरी बहन भी आजाद हो जाएगी। इसके बाद 11 जुलाई को आसिफ (32) ने अपने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी।

घटना के समय पत्नी घर पर ही थी। दोनों अलग-अलग कमरों में थे। पति ने कमरा बंद करके फांसी लगाई है। ये जानकारी होते ही पत्नी घर से फरार हो गई। लड़के के चाचा जब युवक से मिलने घर पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे ​आरोप

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...