HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. क्या कांग्रेस में शामिल होंगे दानिश अली? बसपा से निलंबन के बाद लगाई जा रही हैं अटकले

क्या कांग्रेस में शामिल होंगे दानिश अली? बसपा से निलंबन के बाद लगाई जा रही हैं अटकले

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के सांसद दानिश अली को निलंबित कर दिया है। दानिश अली के निलंबन के बाद कई तरह की अटकले लगाई जा रही है। कहा जा रहा है कि, दानिश अली जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के सांसद दानिश अली को निलंबित कर दिया है। दानिश अली के निलंबन के बाद कई तरह की अटकले लगाई जा रही है। कहा जा रहा है कि, दानिश अली जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कुछ दिन पहले संसद में दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

पढ़ें :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना, कहा-बाबा साहेब का संसद में अनादर को लेकर देश भर में आक्रोश

इस पर कई दलों के नेताओं ने सांसद का पक्ष लिया था। इसके साथ ही राहुल गाँधी ने भी उनसे मुलाकात की थी। राहुल गाँधी के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने दानिश अली से मुलाकात की थी। हालांकि, अब दानिश अली को निलंबित कर दिया गया है।

इस बीच बसपा से निलंबन पर अमरोहा सांसद दानिश अली ने कहा कि यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। वह कभी भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं रहे। इसकी गवाह अमरोहा की जनता है। उन्होंने लगातार भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया है। अगर ऐसा करना अपराध है तो यह उन्होंने किया है।

 

पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...