HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. World Badminton Championship : सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने ब्रॉन्ज जीत रचा इतिहास

World Badminton Championship : सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने ब्रॉन्ज जीत रचा इतिहास

BWF World Championships Final: वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 (World Badminton Championship 2022) में भारतीय स्टार शटलर जोड़ी चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विक साईराजरंकीरेड्डी (Satwik Sairaj and Chirag Shetty) ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें हारकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा है। सेमीफाइल में मलेशियन जोड़ी आरोन चिया और सोह वुई यिक ने 20-22, 21-18, 21-16 से हराया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

BWF World Championships Final: वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 (World Badminton Championship 2022) में भारतीय स्टार शटलर जोड़ी चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विक साईराजरंकीरेड्डी (Satwik Sairaj and Chirag Shetty) ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें हारकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा है। सेमीफाइल में मलेशियन जोड़ी आरोन चिया और सोह वुई यिक ने 20-22, 21-18, 21-16 से हराया है। हार के बावजूद भारतीय स्टार शटलर जोड़ी चिराग और सात्विक ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप (World Badminton Championship) में इतिहास रच दिया है। सात्विक और चिराग इस चैम्पियनशिप के मेन्स डबल्स कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी बन गए हैं। इससे पहले 2011 में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

यह वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप (World Badminton Championship) के इतिहास में मेन्स डबल्स कैटेगरी में भारत का पहला मेडल है। ओवरऑल (महिला-पुरुष) डबल्स में भारत का यह दूसरा मेडल रहेगा।  इससे पहले 2011 में भारत ने महिला डबल्स कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal)  जीता था। यह मेडल ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने दिलाया था।  उस वक्त भी यह महिला जोड़ी वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप (World Badminton Championship) के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं। तब उन्हें चाइनीज जोड़ी से हारकर ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal)  से संतोष करना पड़ा था।

जीत से शुरुआत, पर आखिरी दो गेम में हारे सात्विक-चिराग

चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी (Satwik Sairaj and Chirag Shetty)  की जोड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस जोड़ी ने हाल ही में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल (Gold Medal in Commonwealth Games) जीता था। अब इस भारतीय जोड़ी से वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप (World Badminton Championship) में भी गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन सेमीफाइनल में करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।

सात्विक-चिराग ने मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने पहले गेम में 22-20 से शानदार जीत दर्ज की थी। मगर इसके बाद दूसरा गेम काफी रोमांचक रहा, जिसमें 18-21 के अंतर से नजदीकी हार मिली। तीसरा गेम भी काफी रोमांचक रहा। यह भी बराबरी पर चल रहा था, लेकिन आखिर में सात्विक-चिराग को 16-21 से हार झेलनी पड़ी।

चैम्पियनशिप में भारत का यह 13वां मेडल

पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप (World Badminton Championship) के इतिहास में यह भारत का 13वां मेडल है। पहला मेडल प्रकाश पादुकोण ने 1983 में दिलाया था। तब डेनमार्क में हुई चैम्पियनशिप में प्रकाश पादुकोण ने सिंगल्स कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal)  जीता था। भारत ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप (World Badminton Championship) में अब तक एक ही गोल्ड जीता है। यह स्वर्ण पदक भी पीवी सिंधु ने 2019 में दिलाया था। भारत का रिकॉर्ड 2011 के बाद से इस चैम्पियनशिप में शानदार रहा है। इस दौरान भारत ने लगातार मेडल जीते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...