HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. World Boxing Championship 2023: भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने मंगोलियाई खिलाड़ी को हराया जीता गोल्ड मेडल

World Boxing Championship 2023: भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने मंगोलियाई खिलाड़ी को हराया जीता गोल्ड मेडल

महिला विश्व बॉक्सिंग चौंपियनशिप में भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास (Indian boxer Neetu Ghanghas) ने वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women's World Boxing Championship) में गोल्ड मेडल जीता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

World Boxing Championship 2023:  महिला विश्व बॉक्सिंग चौंपियनशिप में भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास (Indian boxer Neetu Ghanghas) ने वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women’s World Boxing Championship) में गोल्ड मेडल जीता है। नीतू घंघास (Neetu Ghanghas)ने 48 किलो भार वर्ग में मंगोलिया की लुटसेखन अलतेंगसेंग को हराया। भारतीय बॉक्सर ने इस मुकाबले को 5-0 से अपने नाम कर लिया।

पढ़ें :- बस्ती अब भव्यता के साथ अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने वाला नगर बन चुका : सीएम योगी

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test Date-Time: एक बार फिर गाबा का घमंड तोड़ने उतरेगी भारतीय टीम; जानें- कब और कितने बजे से शुरू होगा मैच

यह मुकाबला काफी रोमांचक था और दर्शकों के लिए आखिरी तक विजेता का अंदाजा लगामा मुश्किल था लेकिन अंत में भारतीय पहलवान ने जीत हासिल की और मंगोलिया की पहलवान को निराशा हाथ लगी। इससे पहले नीतू घंघास (Neetu Ghanghas) ने शनिवार को सेमीफाइनल मैच में कजाकस्तान की बॉक्सर को हराया था।

वहीं, आज के दिन भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल आ सकता है। दरअसल, नीतू घंघास के बाद अब भारतीय फैंस की निगाहें स्वीटी बूरा पर रहेंगी। दरअसल, स्वीटी बूरा भी वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चौंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। भारतीय बॉक्सर स्वीटी बूरा 81 किलो भार वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...