HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Wrestlers Protest Live : रक्षात्मक स्ट्रोक खेल गए सौरभ गांगुली, कहा – उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दो

Wrestlers Protest Live : रक्षात्मक स्ट्रोक खेल गए सौरभ गांगुली, कहा – उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दो

पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 13वें दिन भी जारी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 13वें दिन भी जारी है।

पढ़ें :- NADA ने बजरंग पूनिया को 4 साल के लिए किया सस्पेंड, सामने आई ये बड़ी वजह

बजरंग ने लोगों से मांगा समर्थन

इसी बीच बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने एक भावुक ट्वीट कर लोगों से समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा है कि हम देश के गर्व के लिए लड़ते हैं और आज हम विजेताओं के सम्मान में लड़ रहे हैं। हमारा समर्थन करें। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें धरने पर बैठे सभी पहलवानों को ऐतिहासिक पदक जीतते हुए दिखाया गया है।

इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurabh Ganguly) ने उनके आंदोलन को लेकर एक बयान दिया है। सौरव गांगुली (Saurabh Ganguly) ने कहा कि उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दें। मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है? मैंने अभी अखबारों में पढ़ा है। खेल की दुनिया में, मुझे एक बात का एहसास हुआ कि आप उन चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं है।

पढ़ें :- Bajrang Punia ने बैन के खिलाफ NADA को कोर्ट में घसीटा, वर्ल्ड चैम्पियनशिप खेलना चाहते हैं भारतीय पहलवान

एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान गांगुली (Ganguly) से जब इसको लेकर सवाल किया तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इंकार किया कर दिया। दादा ने कहा कि उन्हें उनकी लड़ाई लड़ने दो। मुझे इस बारे में कुछ पाता नहीं है। बस अख़बार में इसके बारे में पढ़ा है। मैंने एक चीज़ समझी है कि जिस बारे में आपको पूरा पता ना हो उस पर नहीं बोलना चाहिए। लेकिन में आशा करता हूं कि यह जल्द सुलझ जाएगा। रेसलर्स इस देश के लिए बहुत सारे मेडल जीतते हैं और वे ये डीजर्व नहीं करते।’

बता दें भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh)  ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर ताजा बयान जारी किया है। बृजभूषण ने कहा कि उन्हें किसी से कोई द्वेष या बैर नहीं है। वह समाज कल्याण और खिलाड़ियों का भविष्य सुधारने का काम कर रहे हैं। वह अपना काम करते रहेंगे और उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...