HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ‘रेसलर्स 15 जून तक नहीं करेंगे प्रदर्शन’, बजरंग पुनिया बोले- वापस होंगे खिलाड़ियों के केस

‘रेसलर्स 15 जून तक नहीं करेंगे प्रदर्शन’, बजरंग पुनिया बोले- वापस होंगे खिलाड़ियों के केस

पहलवानों की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur)  के साथ बैठक खत्म हो गई है। खेल मंत्री और पहलवानों के बीच लगभग पांच घंटे तक चर्चा हुई। खेल मंत्री के साथ बैठक खत्म होने के बाद बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कहा कि सरकार ने 15 जून तक का समय ने मांगा है। हमारा प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है। बजरंग पुनिया (Bajrang Punia)  ने कहा कि खिलाड़ियों के केस वापस लिए जाने का भी खेल मंत्री से आश्वासन मिला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पहलवानों की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur)  के साथ बैठक खत्म हो गई है। खेल मंत्री और पहलवानों के बीच लगभग पांच घंटे तक चर्चा हुई। खेल मंत्री के साथ बैठक खत्म होने के बाद बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कहा कि सरकार ने 15 जून तक का समय ने मांगा है। हमारा प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है। बजरंग पुनिया (Bajrang Punia)  ने कहा कि खिलाड़ियों के केस वापस लिए जाने का भी खेल मंत्री से आश्वासन मिला है।

पढ़ें :- PM Modi Birthday: 74 वर्ष के हुए पीएम नरेंद्र मोदी; अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे समेत तमाम नेताओं ने दी बधाई

इधर बैठक के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पहलवानों से बातचीत सार्थक रही है। खिलाड़ी चाहतें हैं कि 15 जून तक चार्जशीट फाइल कर दी जाए तब तक उन्होंने  खिलाड़ियों से प्रदर्शन नहीं करने की बात कही है। वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि  30 जून तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष के चुनाव होंगे। इस दौरान दोनों ओर से खुले मन से बात हुई।

साक्षी ने कहा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी हमारी मुख्य मांग है। अभी हम प्रदर्शन खत्म नहीं कर रहे हैं। उधर, किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने कहा कि बातचीत से हल संभव है। भाजपा सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए। बृजभूषण को बचाया जा रहा है।

बता दें कि इस प्रदर्शन का सबसे अहम चेहरा विनेश फोगाट इस बैठक में शामिल नहीं हैं। क्योंकि फोगाट हरियाणा के बलाली गांव में पहले से तय पंचायत में हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। पहलवानों ने 23 अप्रैल को जंतर मंतर पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ अपना आंदोलन शुरू किया था।

लेकिन इसके बाद उन्हें 28 मई को विरोध स्थल से हटा दिया गया। जब पुलिस ने उन्हें बिना अनुमति के नए संसद भवन (New Parliament) तक मार्च शुरू करने के बाद कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया था। पांच दिनों के अंतराल में सरकार और प्रदर्शनकारी पहलवानों के बीच यह दूसरे दौर की बैठक है। पहलवानों ने शनिवार रात गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की थी और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया था। जबकि सरकार उनकी अधिकांश मांगों को मानने को तैयार है।

पढ़ें :- Hindi Diwas 2024: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को हिन्दी दिवस की दी शुभकामनाएं

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...