HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कई महीना से कुश्ती का कामकाज ठप, सात महीने बाद ओलंपित लेकिन कोई इसको लेकर गंभीर नहीं: बजरंग पुनिया

कई महीना से कुश्ती का कामकाज ठप, सात महीने बाद ओलंपित लेकिन कोई इसको लेकर गंभीर नहीं: बजरंग पुनिया

बजरंग पुनिया ने एक्स पर लिखा कि, पिछले कई महीना से कुश्ती का कामकाज ठप है। न कोई नेशनल हुआ है और न ही खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए कैम्प लगे हैं। 7 महीने बाद ओलंपिक खेल भी हैं लेकिन कोई भी ओलंपिक के लिए गंभीर नहीं दिख रहा जबकि पिछले चार ओलंपिक्स में कुश्ती ने लगातार चार मेडल दिए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कुश्ती संघ में पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा है। खेल मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया था। इन विवादों के बीच पिछले काफी दिनों से कुश्ती का कामगाज ठप है। इसको लेकर बजरंग पुनिया ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि, 7 महीने बाद ओलंपिक खेल भी हैं लेकिन कोई भी ओलंपिक के लिए गंभीर नहीं दिख रहा।

पढ़ें :- Haryana Assembly Elections 2024 : कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, राहुल-प्रियंका समेत बजरंग-विनेश का नाम हैं शामिल

बजरंग पुनिया ने एक्स पर लिखा कि, पिछले कई महीना से कुश्ती का कामकाज ठप है। न कोई नेशनल हुआ है और न ही खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए कैम्प लगे हैं। 7 महीने बाद ओलंपिक खेल भी हैं लेकिन कोई भी ओलंपिक के लिए गंभीर नहीं दिख रहा जबकि पिछले चार ओलंपिक्स में कुश्ती ने लगातार चार मेडल दिए हैं। खेल मंत्रालय से निवेदन है कि आप जल्दी से जल्दी कुश्ती की सारी गतिविधियां शुरू करवाइए ताकि खिलाड़ियों का भविष्य बचाया जा सके।

पढ़ें :- Bajrang Punia ने बैन के खिलाफ NADA को कोर्ट में घसीटा, वर्ल्ड चैम्पियनशिप खेलना चाहते हैं भारतीय पहलवान

बता दें कि, पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए थे। कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवानों ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया। बीते दिनों बृजभूषण सिंह के करीबी कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए। इसके बाद भी पहलवानों ने उनके खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया। मामला बढ़ने पर खेल मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...