HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कुश्ती जगत योगेश्वर दत्त को बृजभूषण के तलवे चाटना हमेशा याद रखेगा : विनेश फोगाट

कुश्ती जगत योगेश्वर दत्त को बृजभूषण के तलवे चाटना हमेशा याद रखेगा : विनेश फोगाट

पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट कर योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) पर बड़ा हमला बोला है।  फोगाट ने कहा कि योगेश्वर  का वीडियो सुना तो उसकी वह घटिया हंसी दिमाग़ में अटक गई। वह महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों कमेटियों का हिस्सा था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट कर योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) पर बड़ा हमला बोला है।  फोगाट ने कहा कि योगेश्वर  का वीडियो सुना तो उसकी वह घटिया हंसी दिमाग़ में अटक गई। वह महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों कमेटियों का हिस्सा था। जब कमेटी के सामने महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं तो वह बहुत घटिया तरह से हंसने लगता। जब 2 महिला पहलवान पानी पीने के लिए बाहर आयीं तो बाहर आकर उनको कहने लगा कि कुछ ना हो बृजभूषण का जाके अपनी प्रैक्टिस कर लयो।

पढ़ें :- पराली का धुआं दिल्ली पहुंच जाता लेकिन मंडियों में अनाज के साथ धूल फांकते किसानों की मेहनत का हक नहीं दिखता: विनेश फोगाटा

एक दूसरी महिला पहलवान को बड़े भद्दे तरीक़े से बोला कि ये सब तो चलता रहता है। इसको इतना बड़ा इशू मत बनाओ। कुछ चाहिए हो तो मुझे बताओ। कमेटी की बैठक के बाद योगेश्वर ने महिला पहलवानों के नाम बृजभूषण और मीडिया को लीक कर दिये। उसने कई महिला पहलवानों के घर फ़ोन करके यह भी कहा कि अपनी लड़की को समझा लो। वह पहले ही सरेआम महिला पहलवानों के ख़िलाफ़ बयान दे रहा था, उसके बावजूद उसे दोनों कमेटियों में रखा गया।

पढ़ें :- वाराणसी की बेटी रोशनी जायसवाल के साथ जो आज हो रहा है, वैसा ही हमारे साथ हुआ, विनेश फोगाट का बीजेपी पर बड़ा अटैक

वह पहलवानों और कोचों को महिला पहलवानों के आंदोलन में शामिल होने से लगातार रोकता रहा। सारा कुश्ती जगत समझ गया था कि योगेश्वर बृजभूषण की थाली का झूठा खा रहा है। समाज में कोई भी अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाता है तो योगेश्वर ज़रूर उल्टियाँ करता है। पहले किसानों, जवानों, छात्रों, मुसलमानों, सिखों पर घटिया टिप्पणियाँ कीं और अब महिला पहलवानों को बदनाम करने में लगा हुआ है। समाज से ग़द्दारी के कारण ही दो बार चुनाव में औंधे मुँह गिरे हो तुम और मैं चैलेंज करती हूँ कि कभी ज़िंदगी में चुनाव नहीं जीतोगे, क्योंकि समाज ज़हरीले नाग से हमेशा सावधान रहता है और उसके कभी पैर नहीं लगने देता।

कुश्ती जगत को आपका बृजभूषण के तलवे चाटना हमेशा याद रहेगा।  महिला पहलवानों को तोड़ने में इतना ज़ोर मत लगाओ, बहुत पक्के इरादे हैं। इनके ध्यान रखना कहीं ज्यादा जोर लगवाने से कमर न टूट जाए। रीढ़ तो पहले ही बृजभूषण के पैरों में रख चुके हो। तुम बहुत संवेदनहीन इंसान हो। ज़ालिम के हक़ में खड़े हो उसकी चापलूसी कर रहे हो। जब तक कुश्ती में योगेश्वर जैसे जयचंद रहेंगे, यकीनन जालिमों के हौंसले बुलंद रहेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...