भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइलन मैच के लिए विजडन ने संभावित भारतीय टीम का चयन किया है। भारतीय क्रिकेट टीम को विराट कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से ये फाइनल मैच खेलना है।
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइलन मैच के लिए विजडन ने संभावित भारतीय टीम का चयन किया है। भारतीय क्रिकेट टीम को विराट कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से ये फाइनल मैच खेलना है। विजडन ने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर को शामिल किया है तो वहीं भारतीय टीम के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को विजडन ने अपनी टीम में जगह नहीं दी।
विजडन की टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल शामिल किए गए हैं। तीसरे नंबर के लिए चेतेश्वर पुजारा टीम में हैं तो वहीं चौथे नंबर पर टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। पांचवें नंबर पर टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं तो वहीं छठे नंबर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत टीम में हैं। विजडन ने इस टीम में बतौर ऑलराउंडर दो खिलाड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को शामिल किया है जो गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं।
वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर विजडन ने मो. सिराज, मो. शमी और जसप्रीत बुमराह पर अपना भरोसा दिखाया है। हालांकि इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे हैं जो फाइनल में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
टीम इस प्रकार है — रोहित शर्मा,शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा,विराट कोहली,आजिंक्य रहाणे,ऋषभ पंत,आर अश्विन,रविंद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,मोहम्मद शमी