भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला अब अंतिम पड़ाव पर है। साउथम्पटन के एजिस बाउल में खेले जा रहे इस मैच में दो दिन से ज्यादा का खेल बारिश और खराब रोशनी की वजह से बर्बाद हो चुका है और इसलिए अब यह छठे दिन यानी रिजर्व डे पर भी खेला जाएगा।
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला अब अंतिम पड़ाव पर है। साउथम्पटन के एजिस बाउल में खेले जा रहे इस मैच में दो दिन से ज्यादा का खेल बारिश और खराब रोशनी की वजह से बर्बाद हो चुका है और इसलिए अब यह छठे दिन यानी रिजर्व डे पर भी खेला जाएगा। वैसे तो इस खिताबी जंग में मौसम और खराब रोशनी ने अब तक फैन्स और दोनों टीमों को काफी परेशान किया है, लेकिन फाइनल को लेकर रखे गए रिजर्व डे यानी छठे दिन मौसम काफी बेहतर नजर आ रहा है।
बुधवार के मौसम को देखें तो खेल पूरी तरह संभव दिख रहा है। ऐसे में दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट का नजारा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को बारिश की संभावना मात्र 5 प्रतिशत है, वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।